23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाने में मरे 460 कछुए (फो-4)

वन विभाग ने जतायी नाराजगी हावड़ा. दो विभागों के बीच आपसी तालमेल नहीं होने के कारण सैकड़ों कछुओं की मौत हो गयी. इस पर वन विभाग ने नाराजगी जतायी है. मृत कछुओं को वन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह गुप्त सूचना के आधार पर सीआइडी की एक […]

वन विभाग ने जतायी नाराजगी हावड़ा. दो विभागों के बीच आपसी तालमेल नहीं होने के कारण सैकड़ों कछुओं की मौत हो गयी. इस पर वन विभाग ने नाराजगी जतायी है. मृत कछुओं को वन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह गुप्त सूचना के आधार पर सीआइडी की एक टीम ने धुलागढ़ टोल प्लाजा पर कोलकाता की ओर आ रहे एक टाटा 407 को रोका. वाहन में कछुआ लदा था. सीआइडी ने कछुओं को जब्त कर संकराइल थाना के हवाले कर दिया. गुरुवार से शुक्रवार तक कछुआ बंद बक्से में रहे, जिससे 1905 में से 460 कछुओं की मौत हो गयी. कछुओं की मौत की खबर वन विभाग को दी गयी. जिला वन विभाग के अधिकारी (डीएफओ) एम रहमान ने बताया कि गुरुवार सुबह सीआइडी ने कछुओं को कब्जे में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया था, लेकिन रिलीज ऑर्डर नहीं देने के कारण कछुए 24 घंटे तक ठंड में पड़े रहे, जिससे कई कछुओं की मौत हो गयी. डीएफओ ने बताया कि रिलीज ऑर्डर नहीं मिलने के कारण पुलिस कछुओं को वन विभाग के हवाले नहीं कर सकी. मालूम रहे कि 11 जनवरी को धुलागढ़ टोल प्लाजा से 2200 कछुओं को जब्त किया गया था. एक महीने के अंदर 10 हजार कछुओं को जब्त किया जा चुका है. कछुओं को आंध्र प्रदेश के कांकीनाड़ा से लाया जा रहा था और बनगांव के रास्ते बांग्लादेश भेजने की तैयारी थी. डीएफओ ने बताया कि बांग्लादेश में कछुए के मांस की मांग अधिक है व उसके खोल से दवाइयां भी बनायी जाती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें