23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1200 कछुए जब्त किया, दो गिरफ्तार

हावड़ा. मोगरा थाना अंतर्गत ईश्वर गुप्त सेतु के टॉल प्लाजा के पास सीआइडी की टीम ने ट्रक में लदे सैकड़ों कछुओं को जब्त किया. इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. उनके नाम प्रसेनजीन घोष और रामकृष्ण पाल हैं. दोनों बनगांव के रहनेवाले हैं. आरोपियों को मोगरा थाना के हवाले कर दिया […]

हावड़ा. मोगरा थाना अंतर्गत ईश्वर गुप्त सेतु के टॉल प्लाजा के पास सीआइडी की टीम ने ट्रक में लदे सैकड़ों कछुओं को जब्त किया. इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. उनके नाम प्रसेनजीन घोष और रामकृष्ण पाल हैं. दोनों बनगांव के रहनेवाले हैं. आरोपियों को मोगरा थाना के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर लिया है. जब्त कछुओं को वन विभाग को सौंप दिया जायेगा. सीआइडी अधिकारी सौगत घोष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सीआइडी के दल ने छापामारी की. उक्त कछुओं को दक्षिण भारत के आंध्रप्रदेश से बंगाल लाया गया था. तस्कर उन्हें यहां से बांग्लादेश ले जाने की फिराक में थे. बांग्लादेश में कछुओं की काफी मांग है. श्री घोष ने बताया कि 10 दिनों में राज्य के अलग-अलग स्थानों में चले छापामारी अभियान में 10,000 से ज्यादा कछुओं को जब्त किया गया है. उन्होंने इस मामले में एक अंतरराज्यीय गिरोह के सक्रिय होने का संदेह जताया. उल्लेखनीय है कि हाल ही में हावड़ा के धूलागढ़ में भी सीआइडी ने छापा मार कर 2000 कछुओं को जब्त किया था. दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें