(फोटो मंदिर के बाहर कतार का आज भेजा गया है)किसी ने की सुख-शांति की कामना तो किसी ने मांगा अपनों का साथसागरद्वीप. ब्रह्म मुहूर्त में पुण्य स्नान के बाद गुरुवार को सुबह चार बजे से ही श्रद्धालुओं का जनसैलाब कपिलमुनि मंदिर के बाहर देखा गया. यह हुजूम बुधवार की तुलना में काफी ज्यादा था. लोगों की भीड़ को देखते हुए बीच-बीच में मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन रोक कर लोगों को मंदिर प्रांगण से खाली कराने का काम चल रहा था. बनारस से आयीं मीना देवी ने बताया कि जीवन का एक अभिलाषा थी कि सागर में ब्रह्म मुहूर्त में स्नान कर वहां से सीधे कपिलमुनी मंदिर में जाकर उनके दर्शन करूं. और उनकी यह अभिलाषा गुरुवार को पूरी हो गयी. 65 वर्षीय मीना देवी ने दर्शन के दौरान परिवार की शांति की कामना की. वहीं मंदिर के बाहर दर्शन की आस लिए कतार में खड़ी निर्मला देवी काल कहना है कि जिंदगी के पड़ाव के बाद परिवार के बच्चे उनका साथ छोड़ देते हैं. गुरुवार को दर्शन के दौरान उन्होंने कपिलमुनी से जीवन की अंतिम सांस तक परिवार के अपनों का साथ मांगा. कोलकाता के बेहला से पुण्य स्नान और कपिलमुनि के मंदिर दर्शन के लिए आयीं श्रेया गांगुली ने बताया कि यह हिंदुओं का त्योहार है, पहले यह किसी जाति विशेष का होकर रह गया था, लेकिन अब इस त्योहार को श्रद्धा के साथ सभी समुदाय के लोग मनाते हैं, एक बंगाली होकर भी मेरा यहां आना, इसका जीता जागता उदाहरण है. कई लोग तो मंदिर में ऐसे भी देखे गये जिनका एक बार दर्शन करने से मन नहीं भरा, वे दोबारा दर्शन के लिए कतार में खड़े हो गये.
Advertisement
-कपिलमुनी मंदिर के अंदर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
(फोटो मंदिर के बाहर कतार का आज भेजा गया है)किसी ने की सुख-शांति की कामना तो किसी ने मांगा अपनों का साथसागरद्वीप. ब्रह्म मुहूर्त में पुण्य स्नान के बाद गुरुवार को सुबह चार बजे से ही श्रद्धालुओं का जनसैलाब कपिलमुनि मंदिर के बाहर देखा गया. यह हुजूम बुधवार की तुलना में काफी ज्यादा था. लोगों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement