केंद्र सरकार पर राज्य का 1149 करोड़ रुपये बकायाधान संग्रह से चूक गयी सरकारकोलकाता. राज्य के खाद्य व आपूर्ति मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि धान खरीदने के लिए केंद्र सरकार फंड नहीं दे रही है, जिसकी वजह से राज्य सरकार धान संग्रह के लिए तय लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पायी है. राज्य सरकार ने यहां किसानों से कुल 32 लाख टन धान संग्रह का लक्ष्य रखा था, लेकिन इसमें से अब तक राज्य सरकार मात्र 12.3 लाख टन धान ही संग्रह कर पायी है. उन्होंने कहा कि अब भी केंद्र सरकार पर राज्य का 1149 करोड़ रुपये बकाया है, जिसका केंद्र भुगतान नहीं कर रहा है. मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य सचिवालय में कैबिनेट की बैठक हुई. इसमें राज्य सरकार ने धान संग्रह करने के लिए खाद्य व आपूर्ति विभाग को 240 करोड़ रुपये आवंटित करने का फैसला किया है. इस राशि से राज्य सरकार किसानों से धान संग्रह करेगी. केरोसिन की आपूर्ति में केंद्र ने की कटौतीश्री मल्लिक ने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य को दिये जानेवाले केरोसिन में भी कटौती की है. पहले केंद्र द्वारा राज्य को 80292 किलो लीटर केरोसिन की आपूर्ति की जाती थी, अब इसमें 636 किलो लीटर कम कर दिया गया है, जबकि बंगाल में केरोसिन की कुल मांग करीब 1.26 लाख किलो लीटर है. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार इतना आपूर्ति करती है, तो यहां के प्रत्येक राशन कार्डधारकों को प्रत्येक कार्ड पर 1.25 लीटर केरोसिन देना संभव हो पाता.
BREAKING NEWS
Advertisement
धान खरीदने के लिए केंद्र नहीं दे रहा फंड : मंत्री
केंद्र सरकार पर राज्य का 1149 करोड़ रुपये बकायाधान संग्रह से चूक गयी सरकारकोलकाता. राज्य के खाद्य व आपूर्ति मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि धान खरीदने के लिए केंद्र सरकार फंड नहीं दे रही है, जिसकी वजह से राज्य सरकार धान संग्रह के लिए तय लक्ष्य को प्राप्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement