28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध शराब उत्पादन का विरोध करने पर फसल नष्ट कर दी

कोलकाता. अवैध देसी शराब तैयार करने का विरोध करने पर कृषकों की फसल को फिर से नष्ट करने का आरोप शराब व्यापारियों पर लगा है. आरोपियों के खिलाफ कदम उठाने की मांग पर सोमवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने कोलाघाट थाने का घेराव किया. घटना कोलाघाट ब्लॉक के कुमारहाट गांव की है. आरोप है कि गांव […]

कोलकाता. अवैध देसी शराब तैयार करने का विरोध करने पर कृषकों की फसल को फिर से नष्ट करने का आरोप शराब व्यापारियों पर लगा है. आरोपियों के खिलाफ कदम उठाने की मांग पर सोमवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने कोलाघाट थाने का घेराव किया. घटना कोलाघाट ब्लॉक के कुमारहाट गांव की है. आरोप है कि गांव में अवैध देसी शराब की 70 भट्टियां अरसे से चल रही हैं. शराब तैयार करते वक्त निकलने वाले वर्ज्य पदार्थ से उनके तालाब व फसलों को नुकसान होता है. कई बार शिकायत करने पर भी यह कारोबार बंद नहीं हु्आ. गत दिसंबर महीने में पूर्व मेदिनीपुर की डीएम अंतरा आचार्य, पुलिस सुपर सुकेश जैन सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी कुमारहाट गांव पहुंचे थे. इस अवैध व्यवसाय को बंद करने के लिए पदयात्रा की गयी. जागरूकता शिविर भी चलाया गया, लेकिन इससे लाभ नहीं हुआ. अवैध शराब बनाने वाले चार व्यवसायियों को पकड़ने के बाद यह व्यवसाय बंद करने का हलफनामा उन्होंने दिया था. उसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया, लेकिन शराब व्यवसायियों ने कृषकों से बदला लिया और कइयों की फसल नष्ट कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें