Advertisement
7,000 क्लबों को 105 करोड़ देगी सरकार: ममता
कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर यहां के क्लबों पर मेहरबान हुई हैं. शनिवार को महानगर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सीएम ने यहां 7000 क्लबों को आर्थिक मदद देने की घोषणा की. इसके लिए राज्य सरकार कुल 105 करोड़ रुपये खर्च करेगी. हालांकि यह मौका था, खेल हस्तियों को सम्मानित करने का. […]
कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर यहां के क्लबों पर मेहरबान हुई हैं. शनिवार को महानगर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सीएम ने यहां 7000 क्लबों को आर्थिक मदद देने की घोषणा की. इसके लिए राज्य सरकार कुल 105 करोड़ रुपये खर्च करेगी. हालांकि यह मौका था, खेल हस्तियों को सम्मानित करने का. लेकिन इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सात हजार क्लबों को आर्थिक अनुदान देने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि 3500 क्लबों को दो-दो लाख व 3500 क्लबों को एक-एक लाख रुपये का अनुदान दिया जायेगा.
स्वामी विवेकानंद की 152 वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री ने बंगाल के तेज गेंदबाज अशोक डिंडा, एशियाई खेलों में स्क्वॉश में स्वर्ण पदक विजेता सौरभ घोषाल, तीरंदाजी खिलाड़ी डोला बनर्जी एवं तृषा देव, पूर्व हॉकी ओलंपियन गुरुबक्श सिंह, बिलियर्डस कोच मनोज कोठारी, फुटबॉल के प्रसिद्ध कोच अमोल दत्ता और पीके बनर्जी समेत अन्य को सम्मानित किया.
14 को उद्योगपतियों संग बैठक करेंगी मुख्यमंत्री
बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के बाद उसके परिणाम व इस दौरान पेश किये गये प्रस्तावों को क्रियान्वयन पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने औद्योगिक चेंबर व उद्योगपतियों से मिलने का फैसला किया है. आगामी 14 जनवरी को राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी औद्योगिकीकरण पर प्रमुख समूह और उद्योगपतियों के साथ एक बैठक करेंगी. इस बैठक का उद्देश्य, बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में की गई निवेश प्रतिबद्धताओं की समीक्षा करना है. राज्य सचिवालय के एक सूत्र ने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री उद्योगपतियों को धन्यवाद देने और बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट से सामने आये नतीजों पर चर्चा भी करेंगी. पश्चिम बंगाल को गुरुवार को संपन्न हुए इस दो दिवसीय सम्मेलन में शिक्षा, स्वास्थ्य, खनन, इस्पात, ढांचागत एवं वित्तीय सेवाओं जैसे विभिन्न क्षेत्रों में करीब 2.43 लाख करोड़ रुपये मूल्य के निवेश प्रस्ताव मिले हैं.
फिर मदन मित्रा के पक्ष में सामने आयीं ममता
सारधा चिटफंड कंपनी में हुए घोटाला मामले में गिरफ्तार राज्य के परिवहन व खेल मंत्री मदन मित्रा के पक्ष में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी फिर सामने आयी हैं. शनिवार को खेल विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि खेल मंत्री मदन मित्रा का हाथ पकड़ कर ही ग्राम बांग्ला के क्लबों को खेल-कूद के लिए उपकरण प्रदान किये जा रहे हैं. मदन मित्रा स्वयं इसकी देख-रेख करते थे, आज उनको पूरे बंगाल का खेल जगत मिस कर रहा है. उन्होंने कहा कि मदन मित्रा को साजिश के तहत फंसा कर जेल में बंद किया गया है. मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि जब तक खेल मंत्री मदन मित्रा जेल से बाहर नहीं निकल कर आते हैं, तब तक युवा कल्याण विभाग के मंत्री अरूप विश्वास उनके विभाग का कामकाज देखेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement