19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब सत्ता सिर चढ़ कर बोलने लगे तो ही स्थिति बिगड़ती है

सांसद अर्पिता ने मंत्री ब्रात्य बसु पर साधा निशाना, कहा स्वजन संस्था से दिया इस्तीफा, कहा : संस्था में किसी भी गलत काम की जिम्मेदारी मेरी नहीं सारधा के अखबार में मैंने सात माह तक नौकरी की, लेकिन मात्र चार माह का ही वेतन मिला, कोई गलत काम नहीं किया कोलकाता : नाटय़ संस्था स्वजन […]

सांसद अर्पिता ने मंत्री ब्रात्य बसु पर साधा निशाना, कहा
स्वजन संस्था से दिया इस्तीफा, कहा : संस्था में किसी भी गलत काम की जिम्मेदारी मेरी नहीं
सारधा के अखबार में मैंने सात माह तक नौकरी की, लेकिन मात्र चार माह का ही वेतन मिला, कोई गलत काम नहीं किया
कोलकाता : नाटय़ संस्था स्वजन से इस्तीफा देने के बाद तृणमूल कांग्रेस की सांसद व नाटय़कर्मी अर्पिता घोष ने राज्य के पर्यटन मंत्री ब्रात्य बसु पर निशाना साधा. देवेश चट्टोपाध्याय के इस्तीफे के बाद अर्पिता घोष ने सचिव पद से तथा ब्रात्य बसु ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.
शुक्रवार को अर्पिता घोष ने कहा कि वह जिस उद्देश्य से नाटय़ संस्था स्वजन में शामिल हुई थी, वह उद्देश्य पूरा नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि स्वजन के नाम पर कहा जा रहा है कि उन्होंने ऐसा करने के लिए कहा है, लेकिन वह स्वजन के माध्यम से किये गये किसी भी गलत काम की जिम्मेदारी उनकी नहीं है. उन्होंने ब्रात्य बसु का नाम लिये बिना कहा कि जब सत्ता किसी के सिर पर चढ़ कर बोलने लगता है, तो वैसी स्थिति में स्थिति बिगड़ती ही है.
यह पूछे जाने पर कि क्या वह नाटय़ अकादमी व मिनार्वा आदि के सदस्य पद से इस्तीफा देंगी तो उन्होंने कहा : वह नाटय़कर्मी के साथ तृणमूल कांग्रेस की सांसद भी हैं. वह पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी से बातचीत कर ही कोई फैसला लेंगी. सारधा मामले में उन्होंने कहा कि सारधा के अखबार में उन्होंने सात माह तक नौकरी की, लेकिन उन्हें मात्र चार माह का ही वेतन मिला है. उन्होंने कोई भी ऐसा गलत काम नहीं किया है, जिसके लिए उन्हें लज्जित होना पड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें