कोलकाता: राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जल्द ही कई आइपीएस अधिकारियों में भारी फेरबदल कर सकती हैं. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक बदले जाने वाले संभावित आइपीएस अधिकारियों की सूची में सबसे पहले स्थान पर विशेष अतिरिक्त व संयुक्त पुलिस (मुख्यालय) जावेद शमीम का नाम शामिल है. उन्हें राज्य पुलिस का डीआइजी (मुख्यालय) बनाया जा सकता है.
वहीं, वर्तमान समय में कोलकाता पुलिस के डीसी (साउथ) विशाल गर्ग को मेदिनीपुर रेंज का डीआइजी बनाया जा रहा है. नीरज कुमार सिंह को दक्षिण बंगाल का आइजी बनाया जा रहा है. संयुक्त पुलिस आयुक्त (एसटीएफ) राजीव मिश्र अब संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) बन सकते है. वहीं त्रिपुरारी को कोलकाता पुलिस का संयुक्त पुलिस आयुक्त (एसटीएफ) बनाया जा सकता है. फिलहाल एसपी (बीरभूम) मुरलीधर शर्मा को कोलकाता पुलिस का डीसी (साउथ) बनाया जा सकता है.
विनीत गोयल को आइजी सीआइडी बन सकते है. नीलकांत सुधीर को पुरुलिया का पुलिस अधीक्षक तथा सुधाकर के बीरभूम का एसपी बनाया जा सकता है. तबादले की इस सूची में कुछ और भी आइपीएस अधिकारियों के नाम जुड़ सकते है. इस सूची पर मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर करने का इंतजार है.