हालांकि पुलिस ने पूरे मामले को गोपनीय रखने की कोशिश की थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. किसके आदेश पर उसे कोलकाता ले जा रहा है, इस बारे में किसी ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को देवाशीष आचार्य के माता-पिता अभिषेक बनर्जी के घर जाकर उनसे मुलाकात की थी और उनके बेटे द्वारा थप्पड़ मारने की घटना को लेकर माफी मांगी थी.
इसके साथ ही उन्होंने सांसद अभिषेक बनर्जी से उनके बेटे को कोलकाता लाकर इलाज कराने की मांग की थी. गौरतलब है कि देवाशीष आचार्य को गुरुवार को एसएसकेएम लाया गया. शाम चार बजे के करीब उसकी बेहतर चिकित्सा के लिए एसएसकेएम में उनका इलाज कराने का निर्णय लिया गया. यहां चिकित्सकों की एक टीम उसका इलाज कर रही है.