पुलिस सूत्रों के मुताबिक बुधवार को मेडिकल जांच के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जिसके बाद उसे अदालत में पेश कर लालबाजार के डीडी बिल्डिंग में ले जाया जा रहा था.
बऊबाजार इलाके में स्थित घंटेश्वरी मंदिर के पास उसने शौच जाने की बात कही. वहां एक शौचालय के पास गाड़ी खड़ी कर प्रिजनर वैन से जब आरोपी को बाहर निकालने के लिए गेट खोला गया तभी वह वहां से कूद कर भाग निकला. घटना के बाद उसे पकड़ने की काफी कोशिश की गयी. लेकिन वह नहीं मिला. उसकी तलाशी के लिए बऊबाजार थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. आरोपी की तलाश जारी है.