हावड़ा. हावड़ा थाना के अंतर्गत वार्ड नंबर 29 के चार अलग-अलग इलाकों में बुधवार देर रात चोरों धावा बोला. चोर बंद पड़े चार मकानों से लाखों रुपये के गहने व नकदी लेकर फरार हो गये हैं. जानकारी के अनुसार 4 नंबर गोपाल मुखर्जी लेन स्थित एक फ्लैट के मालिक छोटे लाल साव सपरिवार पुरी घूमने गये हुए थे. इसी का फायदा उठाते हुए चोरों के समूह ने घर का ताला तोड़ वहां से लाखों रुपये के गहने व नकदी चुरा ली. सुबह चोरी होने की खबर पड़ोसियों ने पुरी फोन करके श्री साव को दी. श्री साव ने घर में गहने व नकदी रखे होने की बात स्वीकारी. चोरों ने रामेश्वर मालिया स्थित फर्स्ट बाइ लेन स्थित एक कपड़े के गोदाम भी हाथ साफ किया. यहां ताला तोड़ करीब 5000 हजार नकदी की चोरी की गयी. वहीं 29 नंबर हाट लेन इलाके में दो बंद पड़े फ्लैटों का ताले तोड़ कर चोरी को अंजाम दिया गया. यहां कपड़े व अन्य सामान ही चोरी की सूचना है. पीडि़त पक्ष के फोन पर की गयी शिकायत के आधार पर फिलहाल पुलिस की जांच में जुट गयी है. चोरी हुए फ्लैटों में पुलिस द्वारा फिंगर प्रिंट भी लिये जा रहे है. स्थानीय पार्षद शैलेश राय ने मामले में पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़ा किया है. साथ ही उन्होंने वार्ड के लोगों से अपील की कि वे सतर्कता बरतें.
BREAKING NEWS
Advertisement
चार मकानों में चोरी लाखों के गहने व नकदी ले उड़े चोर (फो पेज 4)
हावड़ा. हावड़ा थाना के अंतर्गत वार्ड नंबर 29 के चार अलग-अलग इलाकों में बुधवार देर रात चोरों धावा बोला. चोर बंद पड़े चार मकानों से लाखों रुपये के गहने व नकदी लेकर फरार हो गये हैं. जानकारी के अनुसार 4 नंबर गोपाल मुखर्जी लेन स्थित एक फ्लैट के मालिक छोटे लाल साव सपरिवार पुरी घूमने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement