-कमरे की खिड़की के नीचे गैस पाइपलाइन के पास पांच फीट जमीन की हुई खुदाई-गैसलीक की संपूर्ण जानकारी के लिए पाइपलाइन से गैस का कनेक्शन किया गया बंद-पाइप लाइन से गैस का नमूना व कमरे में मिले गैस दोनों प्रकार के नमूने की रिपोर्ट को मिलाया जायेगाकोलकाता. मोचीपाड़ा इलाके के 8 नंबर अर्पूली लेन में पेयिंग गेस्ट के तौर पर रह रही छात्रा की मौत के मामले की जांच कर रही फोरेंसिक विभाग की टीम ने मौके से गैस के नमूने का संग्रह किया. इससे पहले कमरे में गैस के रिसाव के श्रोत का पता का टीम ने पता लगाया था, इमारत में खिड़की के पास पाइपलाइन में गैस कनेक्शन को बंद किया. पाइप लाइन के पास जमीन की पांच फीट नीचे तक खुदाई करके गैस का नमूना संग्रह किया गया. कमरे के अंदर मौजूद गैस और पाइप लाइन से ली गयी गैस एक ही प्रकार की है या नहीं इसकी जांच की जायेगी. यह गैस अगर किसी कमरे में ज्यादा फैल जाये तो किसी की मौत हो सकती है या नहीं, इसकी भी जांच की जायेगी. जिसके बाद ही आधिकारिक तौर पर प्रेसिडेंसी की छात्रा की मौत के असली कारण का अधिकारिक तौर पर पता चल सकेगा. हालांकि गैस का परिमाण कमरे में ज्यादा होने के कारण ही सुमंतिका बनर्जी (21) की मौत होने का अनुमान लगाया जा चुका है. ज्ञात हो कि प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय की छात्रा सुमंतिका बनर्जी की पीजी में गत रविवार को मौत हो गयी थी जबकि इस कमरे में रहने वाली अन्य युवती सुवर्ना लामा (22) बीमार हो गयी थी. उसकी हालत में पहले से ज्यादा सुधार बताया जा रहा है.
BREAKING NEWS
Advertisement
प्रेसिडेंसी की छात्रा का शव मिलने का मामला जमीन की खुदाई कर गैस की जांच की
-कमरे की खिड़की के नीचे गैस पाइपलाइन के पास पांच फीट जमीन की हुई खुदाई-गैसलीक की संपूर्ण जानकारी के लिए पाइपलाइन से गैस का कनेक्शन किया गया बंद-पाइप लाइन से गैस का नमूना व कमरे में मिले गैस दोनों प्रकार के नमूने की रिपोर्ट को मिलाया जायेगाकोलकाता. मोचीपाड़ा इलाके के 8 नंबर अर्पूली लेन में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement