हुगली. भद्रेश्वर के तेलिनीपाड़ा स्थित विक्टोरिया जूट मिल में बुधवार को भी गतिरोध जारी रहा. कई श्रमिकों को मिल में काम नहीं मिलने से श्रमिक वर्ग में असंतोष है. श्रमिक अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. बताया जा रहा है कि इन मांगों को लेकर श्रमिकों का एक वर्ग जुलूस निकालने की तैयारी में था. बुधवार की सुबह मिल के निकट श्रमिकों के जमावड़ा की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस वहां पहुंची और श्रमिकों से जुलूस नहीं निकालने का निवेदन किया. पुलिस की ओर से कहा गया कि वे बातचीत के जरिये मसले को सुलझाएं. इधर, मिल के सीनियर प्रेसिडेंट आरके सिंह ने कहा है कि श्रमिक किसी के बहकावे में ना आयें और न ही गुमराह हों. मिल प्रबंधन सभी श्रमिकों को काम देगा. त्रिपक्षीय समझौते में सहमति बनी थी कि पहले चरण में कुछ श्रमिकों को काम पर रखा जायेगा. इसके बाद क्रमबद्ध तरीके से सभी श्रमिकों को कार्य पर रखा जायेगा. उन्होंने श्रमिकों को काम पर वापस आने का आग्रह किया है.
Advertisement
विक्टोरिया जूट मिल में गतिरोध जारी
हुगली. भद्रेश्वर के तेलिनीपाड़ा स्थित विक्टोरिया जूट मिल में बुधवार को भी गतिरोध जारी रहा. कई श्रमिकों को मिल में काम नहीं मिलने से श्रमिक वर्ग में असंतोष है. श्रमिक अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. बताया जा रहा है कि इन मांगों को लेकर श्रमिकों का एक वर्ग जुलूस निकालने की तैयारी में था. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement