28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारधा मामला: सर्वोच्च न्यायालय में शीघ्र सीबीआइ पेश करेगी रिपोर्ट

कोलकाता. सारधा चिटफंड की जांच कर रही सीबीआइ शीघ्र ही सर्वोच्च न्यायालय में प्राथमिक रिपोर्ट पेश करेगी. हालांकि इससे पहले सीबीआइ और कई प्रभावशाली लोगों से पूछताछ करेगी. संभवत: प्राथमिक रिपोर्ट में उन प्रभावशाली लोगों के नामों का उल्लेख किया जायेगा. प्राथमिक रिपोर्ट पेश किये जाने के पहले जरूरत पड़ने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से […]

कोलकाता. सारधा चिटफंड की जांच कर रही सीबीआइ शीघ्र ही सर्वोच्च न्यायालय में प्राथमिक रिपोर्ट पेश करेगी. हालांकि इससे पहले सीबीआइ और कई प्रभावशाली लोगों से पूछताछ करेगी. संभवत: प्राथमिक रिपोर्ट में उन प्रभावशाली लोगों के नामों का उल्लेख किया जायेगा. प्राथमिक रिपोर्ट पेश किये जाने के पहले जरूरत पड़ने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से पूछताछ की जायेगी या नहीं. इस संबंध में सीबीआइ के निदेशक अनिल सिन्हा से पूछी जायेगी. उल्लेखनीय है कि इससे पहले श्री सिन्हा ने कहा था कि जिनसे-जिनसे पूछताछ की जरूरत होगी, उन सभी को बुलाया जायेगा. सीबीआइ सूत्रों के अनुसार सीबीआइ द्वारा सर्वोच्च न्यायालय में रिपोर्ट पेश किये जाने के समय तृणमूल कांग्रेस के विरोधी तेवर की जानकारी भी दी जायेगी. परिवहन मंत्री मदन मित्रा की गिरफ्तारी के समय व अदालत में पेश किये जाने के समय तृणमूल कांग्रेस की ओर से किये गये विरोध प्रदर्शन की भी जानकारी दी जायेगी. सीबीआइ अधिकारियों का कहना है कि जिस तरह से तृणमूल समर्थकों ने प्रदर्शन किया था, उससे सीबीआइ के अधिकारी भयभीत थे. वे आतंकित महसूस कर रहे थे. इस कारण सीबीआइ अदालत से अपील करेगी कि वह इस मामले को अन्य राज्यों में स्थानांतरित करे. रिपोर्ट में सीबीआइ राज्य पुलिस की असहयोगपूर्ण भूमिका का भी जिक्र करेगी तथा सीबीआइ अधिकारियों की सुरक्षा की मांग की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें