Advertisement
देवाशीष के परिजनों ने पुलिस के दावे को किया खारिज, कहा बेटा किसी राजनीतिक दल का सदस्य नहीं
हल्दिया: सांसद अभिषेक बनर्जी को थप्पड़ मारनेवाले देवाशीष आचार्य के परिवार ने पुलिस के उनके बेटे के आरएसएस से जुड़े होने के दावे को खारिज करते हुए कहा कि उनका बेटा या वह कभी भी किसी भी राजनीतिक दल के साथ जुड़े नहीं रहे. लेकिन उनके बेटे ने ऐसा क्यों किया, वे समझ नहीं पा […]
हल्दिया: सांसद अभिषेक बनर्जी को थप्पड़ मारनेवाले देवाशीष आचार्य के परिवार ने पुलिस के उनके बेटे के आरएसएस से जुड़े होने के दावे को खारिज करते हुए कहा कि उनका बेटा या वह कभी भी किसी भी राजनीतिक दल के साथ जुड़े नहीं रहे. लेकिन उनके बेटे ने ऐसा क्यों किया, वे समझ नहीं पा रहे हैं. घटना के बाद परिवार के लोगों ने मुख्यमंत्री तथा अभिषेक बनर्जी से माफी मांगने की ठानी है.
पुलिस ने दावा किया था कि घटना के पीछे आरएसएस है. पुलिस सुपर सुकेश जैन ने कहा था कि प्राथमिक तौर पर पता चला है कि देवाशीष आचार्य का संबंध एबीवीपी से है. शासक दल की ओर से बताया गया कि देवाशीष आरएसएस के साथ जुड़ा है. लेकिन मंगलवार सुबह तमलुक के आठ नंबर वार्ड में अपने किराये के घर में बैठीं देवाशीष की मां श्रवणी आचार्य ने स्पष्ट तौर पर बताया कि वह या उनका बेटा किसी भी राजनीतिक दल के साथ कभी नहीं जुड़े. उन्होंने कहा : देवाशीष हमेशा ही पूजा पाठ करता है. लोगों का कल्याण चाहताहै. उनके घर में साधु संत का आना-जाना रहता है.
इधर पुलिस की जांच और दावे को सही ठहराते हुए तृणमूल के जिला अध्यक्ष शिशिर अधिकारी ने कहा कि पुलिस सही तरीके से जांच कर रही है. घटना के पीछे धार्मिक दल का हाथ हो सकता है. उधर, जिला तृणमूल कार्यकारी अध्यक्ष अखिल गिरि ने कहा कि जांच से पहले कुछ टिप्पणी करना ठीक नहीं है. देवाशीष की मां का कहना है कि कभी-कभार उनका बेटा काफी गुस्से में आ जाता है. वह अपना संतुलन खो बैठता है. यह सबकुछ वह मुख्यमंत्री व अभिषेक बनर्जी से कहना चाहती हैं. उसकी ओर से माफी मांगना चाहती हैं. इधर, देवाशीष को तमलुक अदालत में हाजिर कराने का कोई प्रयास पुलिस की ओर से नहीं देखा गया है. उसे कब अदालत में पेश किया जायेगा, यह पता नहीं.
पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट पर सबकुछ निर्भर करता है. चिकित्सकों के मुताबिक देवाशीष की शारीरिक हालत में सुधार आया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement