कोलकाता: डायमंड हार्बर रोड पर खिडरपुर में शनिवार रात एक बस के पलट जाने से और एक निजी कार से टकरा जाने के कारण कम से कम 40 व्यक्ति घायल हो गए. घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है.
पुलिस ने बताया कि घायलों को राजकीय एसएसकेएम अस्पताल और एक स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. घायलों में तीन कार सवार भी शामिल हैं.
क्षेत्र में यातायात नियंत्रित करने में पुलिस की लापरवाही के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम किया. बस हावड़ा से दक्षिण 24 परगना जिला स्थित अकरा जा रही थी. बाद में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया.