21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्तिक ने बंगाल की उम्मीदों पर पानी फेरा

कोलकाता: भारतीय क्रिकेट से इन और आउट होते रहने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने बंगाल की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. टीम इंडिया में वापसी की कोशिश कर रहे कार्तिक ने विषम परिस्थितियों में धैर्यपूर्ण पारी खेल कर तमिलनाडु को रणजी ट्राफी ग्रुप ए क्रिकेट मैच में बंगाल के खिलाफ शुरुआती झटकों से […]

कोलकाता: भारतीय क्रिकेट से इन और आउट होते रहने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने बंगाल की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. टीम इंडिया में वापसी की कोशिश कर रहे कार्तिक ने विषम परिस्थितियों में धैर्यपूर्ण पारी खेल कर तमिलनाडु को रणजी ट्राफी ग्रुप ए क्रिकेट मैच में बंगाल के खिलाफ शुरुआती झटकों से उबारा. टीम को मुसीबत से निकालने के बाद वह स्वयं नर्वस नाइंटिज का शिकार हो गये. सोमवार से इडेन गार्डेंस में शुरू हुए इस मैच में बंगाल ने टॉस जीत कर तमिलनाडु को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. मेहमान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. एक समय केवल 91 रन पर तमिलनाडु के चार विकेट गिर चुके थे. भरत शंकर 18, अभिनव मुकुंद 26, बाबा अपराजित 26 एवं बाबा इंद्रजीत शून्य रन बना कर पैवेलियन लौट चुके थे. ऐसे में कार्तिक ने कप्तान रामास्वामी प्रसन्ना के साथ मिल कर तमिलनाडु की लड़खड़ाती पारी को संभाला. दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी हुई. कार्तिक 131 गेंदों पर 92 रन बना कर डिंडा की गेंद पर आउट हो गये. उन्होंने अपनी इस पारी में 13 चौके लगाये. पहले दिन का खेल खत्म होने पर तमिलनाडु का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 208 रन था. प्रसन्ना नाबाद 35 एवं राजगोपाल सतीश नाबाद 10 रन बना कर क्रिज पर खड़े हुए हैं. बंगाल की ओर से सबसे सफल गेंदबाज अशोक डिंडा रहे, जिन्होंने 68 रन दे कर तीन विकेट लिया, जबकि सौरव सरकार एवं कप्तान लक्ष्मीरतन शुक्ला ने भी एक-एक विकेट चटखाया. मौसम खराब होने के कारण पहले दिन केवल 66 ओवर का ही खेल हो पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें