-संथालडीह, दुर्गापुर, सागरदीघी व रघुनाथपुर में बन रहा नया पावर प्लांटकोलकाता. राज्य सरकार ने यहां बिजली सेवाओं को बेहतर करने में जुटी है. आगामी एक वर्ष के अंदर ही इन प्रयासों का सकारात्मक रिजल्ट सामने आ जायेगा, क्योंकि राज्य सरकार ने 2015-16 तक पूरे राज्य में 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने का लक्ष्य रखा है और जिस प्रकार से योजनाओं पर काम हो रहा है, राज्य सरकार इस लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लेगी. ऐसी ही जानकारी राज्य के बिजली मंत्री मनीष गुप्ता ने दी. उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्ष में यहां बिजली उत्पादन में करीब 19.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. 2010-11 के 8316.8 मेगावाट की तुलना में उत्पादन बढ़ कर 9974.1 मेगावाट हो गया है. उन्होंने बताया कि राज्य में संथालडीह, दुर्गापुर, सागरदीघी व रघुनाथपुर ने नये पावर प्लांट का निर्माण कार्य चल रहा है. इसके साथ ही कटवा में एनटीपीसी ने 10 हजार करोड़ रुपये के निवेश से बिजली उत्पादन करने का लक्ष्य रखा है. इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा दालखोला, कालना, खातरा, काकद्वीप, कर्सियांग, सांकराइल फूड पार्क, हावड़ा व खड़गपुर में ट्रांसमिशन सब-स्टेशन की स्थापना की जायेगी. राज्य सरकार ने यहां पावर बैंक बनाये हैं, जहां आवश्यकता से अधिक बिजली को संचय कर रखा जा रहा है.
BREAKING NEWS
Advertisement
2015-16 से पूरे बंगाल में 24 घंटे रहेगी बिजली
-संथालडीह, दुर्गापुर, सागरदीघी व रघुनाथपुर में बन रहा नया पावर प्लांटकोलकाता. राज्य सरकार ने यहां बिजली सेवाओं को बेहतर करने में जुटी है. आगामी एक वर्ष के अंदर ही इन प्रयासों का सकारात्मक रिजल्ट सामने आ जायेगा, क्योंकि राज्य सरकार ने 2015-16 तक पूरे राज्य में 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने का लक्ष्य रखा है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement