हावड़ा. हावड़ा जिला अस्पताल में एक लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर की जगह एक बाहरी व्यक्ति मरीज का इलाज करता हुआ पाया गया. आरोप है कि अख्तर अली घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचे एक व्यक्ति को टांके लगाने लगा, जबकि यह काम डॉक्टर का है. हालांकि मौके पर उस वक्त कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था. इसे मरीज के परिजनों ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. आरोपी शिवपुर के काजीपाड़ा का रहनेवाला है. सूत्रों के मुताबिक उसका अस्पताल के किसी डॉक्टर के साथ परिचय है, जिसकी वजह से वह अक्सर अस्पताल में आता रहता है. मामले में मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमओएच) देवाशीष रॉय ने बताया कि आरोपी अस्पताल का स्टॉफ नहीं है. उसे किसी भी घायल का इलाज करने का अधिकार नहीं है. ऐसा कोई डॉक्टर की उपस्थिति में उसके निर्देश पर ही कर सकता है, लेकिन वहां डॉक्टर मौजूद नहीं थे. मामले की जांच के लिए जांच कमेटी गठित की जायेगी. वहीं कृषि विपणन मंत्री अरूप रॉय ने घटना की निंदा की. उन्होंने कहा कि यह किसी के जीवन से खिलवाड़ है. इसमें लापरवाही है और गलत है. वह मामले को गंभीरता से लेंगे. वह किस हिसाब से डॉक्टर की अनुपस्थिति में घायल को टांके लगा रहा था. गौरतलब है कि दासनगर में झड़प में कुछ लोग घायल हो गये थे, जिन्हें अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में में इलाज के लिए ले जाया गया था, जहां डॉक्टर मौजूद नहीं थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
जिला अस्पताल में डॉक्टर नहीं, बाहरी करने लगा इलाज
हावड़ा. हावड़ा जिला अस्पताल में एक लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर की जगह एक बाहरी व्यक्ति मरीज का इलाज करता हुआ पाया गया. आरोप है कि अख्तर अली घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचे एक व्यक्ति को टांके लगाने लगा, जबकि यह काम डॉक्टर का है. हालांकि मौके पर उस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement