22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन वर्ष में 83 हजार करोड़ निवेश का प्रस्ताव : मित्रा

राज्य सरकार ने ई-गवर्नेंस पर दिया जोरपिछले तीन वर्ष में दोगुना हुई राज्य सरकार की आमदनीकोलकाता. पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने शुक्रवार को कहा कि कारोबारी धारणा में सुधार के साथ राज्य में पिछले साढ़े तीन साल में अग्रणी कंपनियों सहित विभिन्न क्षेत्रों से 83,000 करोड़ रुपये का निवेश आया है. यहां […]

राज्य सरकार ने ई-गवर्नेंस पर दिया जोरपिछले तीन वर्ष में दोगुना हुई राज्य सरकार की आमदनीकोलकाता. पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने शुक्रवार को कहा कि कारोबारी धारणा में सुधार के साथ राज्य में पिछले साढ़े तीन साल में अग्रणी कंपनियों सहित विभिन्न क्षेत्रों से 83,000 करोड़ रुपये का निवेश आया है. यहां ‘ बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट ‘ के दौरान श्री मित्रा ने बताया कि आम धारणा के उलट राज्य ने अप्रैल, 2011 और दिसंबर, 2014 के बीच 83,212 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित किया. उन्होंने कहा कि टाटा समूह की कंपनी टीसीएस 40 एकड़ क्षेत्र में अपना कैंपस स्थापित कर रही है, जिसमें 20,000 आइटी पेशेवरों के बैठने की व्यवस्था होगी. टाटा मेटालिक्स ने भी क्षमता बढ़ाने की योजना बनायी है, जबकि टाटा हिताची कंस्ट्रक्शन मशीनरी की योजना अनुसंधान, विकास और उन्नयन कार्य में निवेश करने की है. मित्रा ने कहा कि अन्य बड़ी निवेश परियोजनाओं में अनिल अंबानी की अगुआई वाले रिलायंस समूह द्वारा 100 एकड़ भूमि पर प्रस्तावित संयंत्र में 600 करोड़ रुपये का निवेश शामिल है. वहीं ओडिशा सीमेंट और इमामी समूह भी राज्य में सीमेंट कारखाना लगाने पर 600-600 करोड़ रुपये का निवेश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी 10,000 करोड़ रुपये के निवेश से 1,300 मेगावाट क्षमतावाली सबसे बड़ी बिजली संयंत्र लगा रही है. राज्य सरकार ने यहां ई-गवर्नेंस का विकास किया है, जिसकी वजह से पिछले तीन वर्षों में सरकार की आमदनी 20 हजार करोड़ रुपये से बढ़ कर 40 हजार करोड़ के आस-पास हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें