– चार हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम – करीब से मारी दो गोली हावड़ा. बेलूड़ थाना अंतर्गत गिरीश घोष रोड पर सरेआम चार हमलावरों ने एक व्यवसायी को गोली मार कर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर भागने में सफल रहे. घटना बीती रात 10.45 मिनट पर एक मिठाई दुकान के सामने घटी है. मृतक का नाम अजय साव(36) है. वह पेशे से प्रमोटर व लोहे का व्यवसायी था. प्राथमिक जांच में हत्या का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, हमलावरों ने व्यवसायी से रुपये की मांग की थी लेकिन उसने रुपये देने से इनकार कर दिया. दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हुई. इसी दौरान एक ने उसे गोली मार दी.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार रात अजय मिठाई खरीदने के लिए स्थानीय एक दुकान में आया था. दुकान के सामने ही फारूक अंसारी व उसके तीन साथी पहले से वहीं खड़े थे. बताया जा रहा है कि फारुक ने उसे फोन करके बुलाया था. दुकान के सामने अजय व फारूक के बीच रुपये को लेकर बहस शुरू हुई. अजय ने रुपये देने से इनकार कर दिया. इससे पहले किसी को कुछ समझ में आता, एक हमलावर ने अजय को दो गोली मार दी. एक गोली सीने व दूसरी गोली सिर पर लगी. घटना को अंजाम देने के बाद अजय की बाइक से हमलावर भाग निकले व उसकी मोबाइल में छीन ली. भागने के दौरान हमलावरों ने फायरिंग भी की. स्थानीय लोगों की मदद से व्यवसायी को टीएल जायसवाल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
सरेआम व्यवसायी की गोली मारकर हत्या
– चार हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम – करीब से मारी दो गोली हावड़ा. बेलूड़ थाना अंतर्गत गिरीश घोष रोड पर सरेआम चार हमलावरों ने एक व्यवसायी को गोली मार कर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर भागने में सफल रहे. घटना बीती रात 10.45 मिनट पर एक मिठाई दुकान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement