कोलकाता: कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने नव वर्ष से पहले तीन लाख रुपये के नकली नोटों के साथ अजराउल शेख (19) नाम के युवक को शेक्सपीयर सरणी थाने के होचिमीन सरणी स्थित मॉल के पास से गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार युवक मालदा के कालियाचक का रहने वाला है. एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक, पार्क स्ट्रीट इलाके में जाली नोट की डिलीवरी होने की जानकारी पुलिस के पास पहले से थी.
इस आधार पर इलाके में पहले से सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. एक संदिग्ध युवक पर संदेह होने पर उसके पास स्थित बैग की तलाशी ली गयी. उसके पास से तीन लाख रुपये के नकली नोट मिले. उसे गिरफ्तार कर बुधवार को अदालत में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी को पुलिस हिरासत में भेज दिया है.