कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजनीति में पैठ बना रही भाजपा ने राज्य में पार्टी की सदस्यता की मुहिम शुरू करने के दो महीनों के भीतर ही 10 लाख सदस्य बनाने का दावा किया है.
पार्टी नेतृत्व के अनुसार सदस्यता मुहिम को 24 परगना और मालदा जैसे राज्य के मुसलिम बहुल जिलों में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. भाजपा के प्रदेश सांगठनिक महासचिव अमलेंदु चटर्जी ने कहा कि दो महीनों के भीतर ही हम सदस्यता के लिहाज से 10 लाख का आंकड़ा हासिल करने में सफल रहे हैं, जो एक कीर्तिमान है. हमें सोमवार को रिपोर्ट मिली कि बंगाल में हमारी सदस्यता 10 लाख के पार चली गयी है.
हमारे पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने एक करोड़ का लक्ष्य रखा है. भाजपा राष्ट्रीय सचिव एवं पश्चिम बंगाल प्रभारी सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि उन्हें लगता है कि यह आंकड़ा उन्हें 2015 के महत्वपूर्ण नगरपालिका चुनाव और 2016 के विधानसभा चुनाव से पहले प्रोत्साहित करेगा. आंकड़े दिखाते हैं कि लोगों ने भाजपा को विकल्प के तौर पर लेना शुरू कर दिया है.