कोलकाता: टैक्सी चालकों पर पुलिस अत्याचार के विरोध में एटक समर्थित टैक्सी संगठन कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी ने 28 व 29 जनवरी को दो दिवसीय टैक्सी हड़ताल की घोषणा की.
मंगलवार को एटक कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने घोषणा की. इस अवसर पर संगठन के समीर खान, मुकेश तिवारी, अरुप मंडल, प्रदीप पाठक, मोहम्मद अख्तर तथा मोहम्मद तनवीर भी उपस्थित थे.
श्री श्रीवास्तव ने बताया कि 28 जनवरी को संगठन की ओर से दोपहर एक बजे सुबोध मल्लिक स्कवायर से जुलूस निकाला जायेगा तथा लाल बाजार अभियान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में सोमवार को टैक्सी संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल परिवहन भवन में परिवहन सचिव अलापन बंद्योपाध्याय से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा था.
उन्होंने कहा कि परिवहन सचिव ने दो सप्ताह का समय मांगा है. इस बीच वह कोलकाता पुलिस व बंगाल पुलिस के अधिकारियों व परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में टैक्सी चालकों पर पुलिस के जुल्म व उन लोगों की मांगों पर चर्चा होगी. संगठन की ओर से इसके पहले मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन सौंपा गया है. 19 दिसंबर को टैक्सी हड़ताल भी हुई थी, लेकिन इसके बावजूद कोई कदम नहीं उठाया गया है. इस कारण वे लोग फिर से टैक्सी आंदोलन के लिए बाध्य हुए हैं. उन्होंने कहा कि वे लोग टैक्सी हड़ताल करना नहीं चाहते हैं, लेकिन बाध्य होकर उन लोगों को हड़ताल करना पड़ रहा है.