सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी उत्सव के दौरान ही 23 जनवरी को सिलीगुड़ी मैराथन का आयोजन किया जा रहा है. सिलीगुड़ी उत्सव की शुरुआत 20 जनवरी को होगी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस उत्सव का उदघाटन करेंगी. उत्सव के तहत 23 जनवरी को सिलीगुड़ी मैराथन का आयोजन किया गया है.
इस मैराथन में देश-विदेश से 10 हजार से भी अधिक प्रतियोगी हिस्सा लेंगे. उत्तर बंगाल विकास मंत्रलय ने अग्रणी संघ के सहयोग से इस मैराथन का आयोजन किया है. रविवार को संवाददाता सम्मेलन में उक्त आशय की जानकारी देते हुए उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने कहा कि मैराथन को तीन वर्गो में बांटा गया है.
फुल मैराथन में 42 किलोमीटर की दौड़ होगी, जबकि मिनी मैराथन में 8 किलोमीटर की दूरी तय की गई है. फुल मैराथन में 21 वर्ष से अधिक के उम्र के पुरुष प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं. जबकि मिनी मैराथन में 15 वर्ष से अधिक के कोई भी प्रतिभागी शामिल हो सकते हैं.