19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोलते वक्त मुंह से निकल ही जाती है कोई बात

कोलकाता: पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने पार्टी के नेताओं का बचाव किया. हाल में पार्टी के नेता राज्य चुनाव आयुक्त पर हमला बोलते हुए विवादित बयान दे रहे हैं. रविवार को पंचायत मंत्री ने कहा कि बोलते-बोलते मुंह से कुछ खराब बातें निकल ही जाती हैं. कोई नाप-तौल बात नहीं कहता है. दूसरी ओर, उच्च […]

कोलकाता: पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने पार्टी के नेताओं का बचाव किया. हाल में पार्टी के नेता राज्य चुनाव आयुक्त पर हमला बोलते हुए विवादित बयान दे रहे हैं. रविवार को पंचायत मंत्री ने कहा कि बोलते-बोलते मुंह से कुछ खराब बातें निकल ही जाती हैं. कोई नाप-तौल बात नहीं कहता है.

दूसरी ओर, उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद राज्य चुनाव आयुक्त ने चुनाव प्रचार में बाइक वाहिनी पर रोक लगाया था. इस पर पंचायत मंत्री ने कहा कि दुर्गम इलाकों में बाइक ही चुनाव प्रचार का एक मात्र माध्यम है. बाइक छोड़ कर चुनाव प्रचार करना संभव नहीं है. ऐसी स्थिति में बाइक वाहिनी पर रोक नहीं लगाना चाहिए.

गांवों में मोटरसाइकिलों के इस्तेमाल को उचित ठहराते हुए श्री मुखर्जी ने कहा कि गांवों के कुछ क्षेत्रों यात्र करने के लिए वे एकमात्र साधन हैं क्योंकि वहां परिवहन के अन्य साधन नहीं हैं या वहां सड़कों की हालत बेहद खराब है. उन्होंने कहा : बाइक में क्या खराबी है. इसे इस रूप में देखना है कि क्या बाइक का इस्तेमाल हिंसा भड़काने में किया जा रहा है या राजनैतिक बैठकों में हिस्सा लेने के लिए किया जा रहा है. इसका सामाजिक पहलू है. श्री मुखर्जी ने कहा : इसके अलावा, समूह में बाइक की सवारी करना अपराध नहीं है और जो लोग दोपहिया वाहनों का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने उसका इस्तेमाल करने के लिए सरकार से लाइसेंस हासिल किया है. राज्य निर्वाचन आयोग और कलकत्ता उच्च न्यायालय ने राज्य में पंचायत चुनावों के दौरान प्रचार के लिए मोटरसाइकिल के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है. उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि वह इस बात को सुनिश्चित करे कि कोई भी राजनैतिक दल या उम्मीदवार चुनावी रैलियों में एक से अधिक मोटरसाइकिल का इस्तेमाल नहीं करे.

उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार से कहा था कि वह कल तक हलफनामा दायर करे कि चुनाव के दिनों में ‘बाइक ब्रिगेड’ पर अंकुश लगाने के लिए उसने क्या कदम उठाये हैं. पंचायत चुनावों का दूसरा चरण के तहत सोमवार को पूर्वी मेदिनीपुर, हुगली और बर्दवान में मतदान होना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें