कोलकाता: एयरपोर्ट के बांकड़ा इलाके से सीआइडी की एसओजी टीम ने शनिवार रात हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. उसका नाम ताहेब आलम (19) है. सीआइडी की एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की टीम ने सूचना के आधार पर रात 10 बजे उसे पकड़ा. तलाशी के दौरान उसके पास से पांच पिस्तौल बरामद किया. वह मुंगेर का रहनेवाला है.
सीआइडी सूत्रों के मुताबिक, पंचायत चुनाव के पहले मुंगेर से राज्य में हथियारों की सप्लाई हो रही है. पूछताछ के बाद सीआइडी को पता चला है कि मुंगेर मे बनाये गये उन पांच पिस्तौल को राज्य में सप्लाई करने के लिए आया था. इस संबंध में सीआइडी व पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि आखिर में उन हथियारों की कौन मांगा रहा है, इसके साथ हथियार सप्लाई के कारोबार शामिल गिरोह का भी सीआइडी पता लगाने का प्रयास कर रही है.
उसे रविवार को बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे 14 दिन के पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया. पुलिस हिरासत में उससे हथियारों के सप्लाई के कारोबार के बारे में पूछताछ की जा रही है.