28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन में सीट कन्फर्म न होने से धरने पर बैठ गये मरांडी

कोलकाता: वैसे तो आम जनता विश्व के इस सबसे बड़े लोकतंत्र में रोज ही लंबी वेटिंग लिस्ट और ट्रेनों में धक्का-मुक्की से दो-चार होते हुए सफर करती है, लेकिन यदि एक पूर्व मुख्यमंत्री के साथ ऐसा हो और उनकी सीट कन्फर्म न हो तो इसका खबर बनना लाजिमी है. गुरुवार को हावड़ा स्टेशन पर कुछ […]

कोलकाता: वैसे तो आम जनता विश्व के इस सबसे बड़े लोकतंत्र में रोज ही लंबी वेटिंग लिस्ट और ट्रेनों में धक्का-मुक्की से दो-चार होते हुए सफर करती है, लेकिन यदि एक पूर्व मुख्यमंत्री के साथ ऐसा हो और उनकी सीट कन्फर्म न हो तो इसका खबर बनना लाजिमी है.

गुरुवार को हावड़ा स्टेशन पर कुछ इसी तरह की अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी अपने लाव-लश्कर के साथ हावड़ा स्टेशन के वरिष्ठ स्टेशन मैंनेजर के पास सीट कन्फर्म नहीं होने की शिकायत लेकर पहुंचे.

गुरुवार की सुबह हावड़ा-हटिया एक्सप्रेस से सुबह हावड़ा स्टेशन पहुंचे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी. हावड़ा-स्टेशन से ही उन्हें शाम 3.50 बजे अप 1235 हावड़ा-सराइघाट एक्सप्रेस से असम के बंगाईगांव जाना था. लेकिन जब बाबूलाल अपने लोगों के साथ हावड़ा स्टेशन पर पहुंचे तो देखा कि सराइघाट एक्सप्रेस का उनका टिकट कन्फर्म नहीं है. हावड़ा स्टेशन से हावड़ा-सराइघाट एक्सप्रेस में बाबूलाल व उनके सचिव और सुरक्षा कर्मियों सहित कुल सात लोगों का टिकट था, जिसमें चार एसी-1 और तीन एसी-3 का था. बाबूलाल जी ट्रेने के रवाना होने से आधे घंटे पहले हावड़ा स्टेशन पहुंचे थे, लेकिन टिकट कन्फर्म नहीं होने के कारण उनके सामने से प्लेटफॉर्म नंबर नौ से ठीक 3.50 बजे ट्रेन रवाना हो गयी, लेकिन वह ट्रेन में सवार नहीं हो पाये.

ट्रेन रवाना होने के बाद श्री मरांडी पहले प्लेटफॉर्म और फिर हावड़ा स्टेशन के वीआइपी रूम में धरने पर बैठ गये. इस दौरान उनके साथ उनके निजी सचिव व सुरक्षाकर्मी भी थे. उन्होंने केंद्र सरकार व असम सरकार पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए इस घटना को एक साजिश करार दिया. उन्होंने बताया कि निरीह आदिवासी भाई मारे जा रहे हैं. पिछले चार दिनों में 60 से ज्यादा आदिवासी भाई मौत के घाट उतार दिये गये, लेकिन केंद्र सरकार मुङो कोकराझार जाने से रोकने के लिए साजिश कर रही है. केंद्र और राज्य सरकारें दोनों ही जानती हैं कि यदि मैं कोकराझार गया तो सच्चई सामने आ जायेगी. श्री मरांडी ने कहा कि अपनी यात्र की सूचना हावड़ा डिवीजन के चीफ कमर्सियल मैनेजर को शुक्रवार की शाम फैक्स करके दे दी थी. मात्र 5,6,7,8 और 84,85,86 वेंटिग होने के बाद भी रेलवे ने हमारे टिकट को कन्फर्म नहीं किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पूर्व रेलवे ने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी व उनके निजी सचिव व सुरक्षाकर्मियों के लिए कोलकाता स्टेशन से 9.30 बजे रवाना होनेवाली चितपुर-गुवाहाटी सुपर फास्ट गरीबरथ एक्सप्रेस में कन्फर्म सीट उपलब्ध करायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें