27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सतर्कता के बावजूद बढ़ रही वाहन चोरी

कोलकाता. सुरक्षा के बावजूद देश के विभिन्न शहरों की तुलना में महानगर में वाहनों की चोरी में बढ़ोत्तरी हो रही है. महानगर में धड़ल्ले से वाहनों की चोरी होना व इसका उम्मीद के मुताबिक बरामदगी ना होना एक बड़ा चिंता का विषय बना है. वैसे तो देश भर के विभिन्न राज्यों की तुलना में बंगाल […]

कोलकाता. सुरक्षा के बावजूद देश के विभिन्न शहरों की तुलना में महानगर में वाहनों की चोरी में बढ़ोत्तरी हो रही है. महानगर में धड़ल्ले से वाहनों की चोरी होना व इसका उम्मीद के मुताबिक बरामदगी ना होना एक बड़ा चिंता का विषय बना है. वैसे तो देश भर के विभिन्न राज्यों की तुलना में बंगाल के अलावा कोलकाता में वाहनों की चोरी काफी कम है, लेकिन इस कम संख्या में भी चोरी गये वाहनों की बरामदगी कम होना पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े करते हैं. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों पर नजर डाला जाये तो इसे समझने में सुविधा होगी. हालांकि अधिकारी बताते हैं कि राज्य के चारों तरफ बॉर्डर इलाका होने के कारण वाहन सीमा पार कर दिये जाते हैं, लेकिन इसके बावजूद धरपकड़ अभियान जारी रहता है. राज्यमोटर साइकिल/स्कूटरकार/टैक्सी/जीपबस चोरी होनाबरामद होनाचोरी होनाबरामद होनाचोरी /बरामदपश्चिम बंगाल4773146828811309/05उत्तर प्रदेश1777726043111358832/07महाराष्ट्र139563731284158912/09राजस्थान121451929149753813/05मध्य प्रदेश11037230158616301/01हरियाणा105762213166837706/04आंध्र प्रदेश6990392550124704/03शहरमोटर साइकल/स्कूटरकार/टैक्सी/जीपबसचोरी होनाबरामद होनाचोरी होनाबरामद होनाचोरी /बरामदकोलकाता518821166802/02दिल्ली81711938453870914/03मुंबई2460720130724800/00चेन्नई168152603700/00कोलकाता518821166802/02बंगलुरू4616114238313906/01पूणे 22295223197203/03जयपुर315244094017100/00

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें