कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को ‘भारत रत्न’ देने के केंद्र के फैसले का स्वागत किया है. इस संबंध में अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि वह इस फैसले का स्वागत करती हैं. वह देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का तहे दिल से सम्मान करती हैं.
केंद्र सरकार द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न देना वाकई में अच्छी बात है. इसके साथ ही उन्होंने पंडित मदन मोहन मालवीय को भी भारत रत्न देने के फैसले को सही ठहराया. गौरतलब है कि राष्ट्रपति ने बुधवार को पंडित मदन मोहन मालवीय (मरणोपरांत) और अटल बिहारी वाजपेयी को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न देने की घोषणा की.
गौरतलब है कि केंद्र में जब पहली बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी थी तो उस समय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनका समर्थन किया था और उस समय वह केंद्रीय रेल मंत्री भी बनी थी. उस समय श्री वाजपेयी, ममता बनर्जी से मिलने के लिए कालीघाट स्थित उनके घर पर भी गये थे. हालांकि अभी राजनीतिक स्थिति चाहे कुछ भी हो, मुख्यमंत्री ने भाजपा से भले ही दूरियां बना ली हों, लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी के प्रति आज भी उनके हृदय में स्नेह है.