23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारधा मामला: तृणमूल युवा के पूर्व अध्यक्ष थे पंडा, 30 को पेश होंगे शंकुदेव !

कोलकाता: सारधा मामले में तृणमूल युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष शंकुदेव पंडा को 30 दिसंबर को इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट (इडी) दफ्तर में हाजिर होने का निर्देश दिया गया है. इडी दफ्तर से फैक्स के जरिये शंकुदेव को इसकी जानकारी दी गयी. इडी सूत्रों के मुताबिक शंकुदेव पंडा के बाइपास स्थित तृणमूल भवन के तृतीय मंजिल में […]

कोलकाता: सारधा मामले में तृणमूल युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष शंकुदेव पंडा को 30 दिसंबर को इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट (इडी) दफ्तर में हाजिर होने का निर्देश दिया गया है. इडी दफ्तर से फैक्स के जरिये शंकुदेव को इसकी जानकारी दी गयी. इडी सूत्रों के मुताबिक शंकुदेव पंडा के बाइपास स्थित तृणमूल भवन के तृतीय मंजिल में रहने की जानकारी थी.

जिसके कारण इडी के दो अधिकारी मंगलवार दोपहर तृणमूल भवन पहुंचे. जहां तृणमूल सदस्यों ने शंकुदेव के तृणमूल भवन में नहीं रहने की जानकारी दी. इसके बाद शंकुदेव को फोन कर इडी अधिकारियों ने उनके घर का पता पूछा, जवाब में उन्होंने एक फैक्स नंबर देकर अधिकारियों को नोटिस फैक्स करने को कहा. जिसके बाद नोटिस की कॉपी को फैक्स किया गया. इडी सूत्रों के मुताबिक वर्ष 2010 से लेकर 2012 के बीच सारधा के दो मीडिया हाउस में शंकुदेव एक साथ काम करते थे.

एक मीडिया हाउस में वे सीनियर एडीटर व दूसरे में इनपुट एडीटर के पद पर कार्यरत थे. दोनों मीडिया हाउस में एक से 50 हजार व दूसरे से 60 हजार रुपये प्रतिमाह तनख्वाह लेते थे. ऐसा दोनों मीडिया हाउस में वे कौन सा काम करते थे, जिसके कारण उन्हें इतना ज्यादा सैलरी दी जाती थी. इन सब सवालों के जवाब के लिए शंकुदेव को इडी दफ्तर बुलाये जाने की बात कही जा रही है.

दूसरी तरफ सारधा मामले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने बड़ा कदम उठाया है. शुभ प्रसन्ना के मुंबई के फ्लैट को इडी ने जब्त कर लिया है. इसके अलावा कोलकाता में भी उनकी कई संपत्तियों को जब्त किया गया है. साथ ही सारधा कांड में गिरफ्तार तृणमूल सांसद सृंजय बोस के करोड़ों रुपये के सरकारी बॉन्ड को भी इडी ने जब्त कर लिया है. सृंजय के राजारहाट की संपत्ति को भी जब्त किया गया है. सूत्रों के मुताबिक केवल सृंजय या शुभ प्रसन्ना ही नहीं बल्कि कांग्रेस के पूर्व नेता मातंग सिंह के भी 50 बैंक खातों को सील कर दिया गया है. मांतग सिंह के दिल्ली व गुवाहाटी में स्थित कई संपत्तियों को भी जब्त करने की बात इडी के तरफ से कही गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें