(बस कंडक्टर का फोटो पेज तीन पर है)-गंभीर हालत में पीडि़ता का अस्पताल में चल रहा इलाज-घटना के बाद फरार आरोपी मंगलवार शाम हुआ गिरफ्तारकोलकाता. शारीरिक संबंध बनाने से इनकार करने पर प्रेमिका पर ब्लेड से वार कर एक युवक भाग निकला. घटना तारातल्ला इलाके की है. पीडि़ता पुलिस को बयान देते हुए आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. जिसके बाद मंगलवार शाम को तारातल्ला इलाके के शकुंतला पार्क के पास बस स्टैंड से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपी का नाम पांचू नस्कर है. वह तारातल्ला इलाके का रहने वाला है. पांचू मिनी बस का कंडक्टर है. उसे बुधवार को अदालत में पेश किया जायेगा. शिकायत में पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि वह दक्षिण 24 परगना के विष्णुपुर की रहने वाली है. शुखेंदु नस्कर के साथ उसका विवाह हुआ था. कुछ ही महीने से वह पति से अलग होकर रहती थी. घर खर्च चलाने के लिए वह तारातल्ला इलाके में लोगों के घरों में काम के लिए आयी थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात पांचू के साथ हुआ था. कुछ ही दिनों की दोस्ती में वे दोनों काफी करीब आ गये थे. पांचू अक्सर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की बात करता था. इनकार करने पर उसके साथ झगड़ा करता था. सोमवार शाम को भी पांचू उसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव देने लगा. उसने विरोध किया तो जेब से ब्लेड निकाल कर उसके चेहरे पर अनगिनत वार किया. शरीर के विभिन्न हिस्से में भी वार कर वहां से भाग निकला. जख्मी हालत में वह अस्पताल पहुंची,जिसके बाद उसकी इलाज शुरू हुई. घटना के बाद से फरार पांचू को मंगलवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया.
Advertisement
शारीरिक संबंध से इनकार करने पर प्रेमिका के चेहरे पर मारा
(बस कंडक्टर का फोटो पेज तीन पर है)-गंभीर हालत में पीडि़ता का अस्पताल में चल रहा इलाज-घटना के बाद फरार आरोपी मंगलवार शाम हुआ गिरफ्तारकोलकाता. शारीरिक संबंध बनाने से इनकार करने पर प्रेमिका पर ब्लेड से वार कर एक युवक भाग निकला. घटना तारातल्ला इलाके की है. पीडि़ता पुलिस को बयान देते हुए आरोपी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement