दार्जिलिंग : जुल्सो केंद्रीय अध्यक्ष डेविड राई की पत्नी का निधन हो गया है. काफी महीनों से बीमार चल रही डेविड राई की पत्नी कुमारी राई मृगौला का कल स्थानीय सदर अस्पताल में निधन हो गया.
गोजमुमो के भ्रातृ संगठन जुल्सो की ओर से आज अध्यक्ष की पत्नी की निधन पर शोक समारोह का आयोजन किया गया.