22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुरैशी ने इंटरनेट वोटिंग का किया विरोध

कोलकाता. पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाइ कुरैशी ने भविष्य में इ-वोटिंग का विरोध करते हुए कहा कि इंटरनेट वोटिंग सुरक्षा व मतदाताओं की प्रतिबद्धता नहीं दर्शाता है. वे लोग इंटरनेट वोटिंग का दो कारणों से समर्थन नहीं कर रहे हैं. तकनीकी रूप से इंटरनेट वोटिंग या मोबाइल फोन के जरिये वोटिंग बच्चों का खेल हो […]

कोलकाता. पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाइ कुरैशी ने भविष्य में इ-वोटिंग का विरोध करते हुए कहा कि इंटरनेट वोटिंग सुरक्षा व मतदाताओं की प्रतिबद्धता नहीं दर्शाता है. वे लोग इंटरनेट वोटिंग का दो कारणों से समर्थन नहीं कर रहे हैं. तकनीकी रूप से इंटरनेट वोटिंग या मोबाइल फोन के जरिये वोटिंग बच्चों का खेल हो जायेगा. उन्होंने ये बातें यहां पुस्तक एन अनडोक्यूमेंटेड वंडर : द मेकिंग ऑफ द ग्रेट इंडियन इलेक्शन’ के विमोचन के अवसर पर कहीं.

उन्होंने कहा कि यदि आप अपने घर से लैपटॉप से वोट कर रहे हैं और एक व्यक्ति बंदूक तान कर कहता है कि आप उसे वोट करें, तो ऐसी स्थिति में सुरक्षा की गारंटी नहीं दी जा सकती है. उन्होंने इवीएम के संबंध में कहा कि इसका गलत इस्तेमाल नहीं हो सकता है या इसका हैक नहीं किया जा सकता है. यह मशीन किसी नेटवर्क से जुड़ा हुआ नहीं होता है. अकेला रहता है. इसके साथ ही अशिक्षित लोगों के लिए भी यह मित्रवत है, क्योंकि वोट देने के लिए केवल एक बटन दबाने की जरूरत है, जो बहुत ही सरल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें