कोलकाता : राजारहाट से काम खत्म कर घर लौटने के दौरान एक बोलेरो और 10 पहिया ट्रक के बीच आमने–सामने की टक्कर हो गयी. इस घटना में बोलेरो पर सवार तीन युवकों की मौत हो गयी.
मृतकों के नाम सुरजीत राय (29), विश्वजीत बनर्जी (30) और विपल्व चक्रवर्ती (34) बताये गये हैं. बोलरो को कट कर शवों को बाहर निकाला गया. यह घटना मंगलवार देर रात बेलघरिया एक्सप्रेस–वे पर हुई. पुलिस ने बताया कि सुरजीत राय का गाड़ी का कारोबार है. वह पूल कार भाड़ा पर देते हैं.
मंगलवार को वह अपने दो मित्रों विश्वजीत व विपल्व को लेकर अपनी बोलेरो गाड़ी से राजारहाट की ओर आ रहे थे. सुरजीत बारानगर के आलमबाजार, विश्वजीत बेलघरिया के सचीन पल्ली व विप्लव बेलघरिया के श्रीकृष्णनगर इलाके के रहनेवाले थे. बोलेरो गाड़ी सुरजीत ही चला रहे थे.
राजारहाट से जब वह घर की ओर लौट रहे थे, तभी बेलघरिया एक्सप्रेस–वे पर बेलघरिया डनलप के नजदीक रात दो बजे डिवाइडर पार करने के दौरान जल्दीबाजी में 10 चक्के की ट्रक के साथ बोलरो की आमने–सामने की टक्कर हो गयी. जोरदार धमाके की आवाज सुन कर आस–पास के लोग वहां पहुंच गये. गैस कटर से बोलेरो को काट कर तीनों के शव बाहर निकाले गये.