कोलकाता : महानगर में विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस के अत्याचार के खिलाफ अब मेटाडोर व मिनी डोर चालकों ने नौ सितंबर को हड़ताल करने फैसला किया है.
बुधवार को कोलकाता मेटाडोर व मिनी डोर ऑपरेटर्स यूनियन (एटक) के महामंत्री नवल कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल राइटर्स बिल्डिंग पहुंचा और परिवहन मंत्री मदन मित्र से मुलाकात की. परिवहन मंत्री के साथ हुई बैठक में यूनियन के प्रतिनिधियों ने साफ कर दिया कि पुलिस का अत्याचार अब सारी हदें पार कर चुका है.
मेटाडोर व मिनीडोर चालक अब इसे बरदाश्त नहीं कर सकते हैं. इसके अलावा यूनियन की ओर से महानगर में मेटाडोर व मिनी डोर की समय सीमा चार घंटे से बढ़ा कर छह घंटे करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने परिवहन मंत्री से महानगर में मेटाडोर व मिनी डोर को रखने के लिए स्टैंड बनाने की मांग की.
परिवहन मंत्री ने विभागीय सचिव अलापन बंद्योपाध्याय को अगस्त के प्रथम सप्ताह में परिवहन विभाग, कोलकाता पुलिस, कोलकाता नगर निगम, यूनियन के प्रतिनिधियों को लेकर बैठक बुलाने का निर्देश दिया है.
यूनियन के महामंत्री नवल कुमार श्रीवास्तव ने साफ कर दिया कि अगर इस बैठक में उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो नौ सितंबर को पूरे राज्य में हड़ताल करेंगे. राइटर्स पहुंचे प्रतिनिधियों में यूनियन के मोहम्मद चांद, मुकेश तिवारी, इकराम खान व रामानंद साव भी शामिल रहे.