Advertisement
लाखों के नकली नोटों के साथ पांच गिरफ्तार
बांग्लादेशी सीमकार्ड भी मिला सुरक्षा एजेंसियों के उड़े होश मोबाइल जैमर नहीं लगे होने से बढ़ी समस्या मालदा : भारत-बांग्लादेश सीमा पर जाली नोट के कारोबार में लगे तस्करों के पास कई बांग्लादेशी मोबाइल फोन के सीम कार्ड हैं. यह खुलासा तब हुआ जब शुक्रवार की रात को 5 लाख 96 हजार रुपये के जाली […]
बांग्लादेशी सीमकार्ड भी मिला
सुरक्षा एजेंसियों के उड़े होश
मोबाइल जैमर नहीं लगे होने से बढ़ी समस्या
मालदा : भारत-बांग्लादेश सीमा पर जाली नोट के कारोबार में लगे तस्करों के पास कई बांग्लादेशी मोबाइल फोन के सीम कार्ड हैं. यह खुलासा तब हुआ जब शुक्रवार की रात को 5 लाख 96 हजार रुपये के जाली नोट के साथ दो लोगों को जिले के कालियाचक इलाके से गिरफ्तार किया गया. इन लोगों के पास से पुलिस तथा सीमा सुरक्षा बल ने तीन बांग्लादेशी सीम कार्ड व मोबाइल फोन बरामद किये हैं.
इस घटना के सामने आने के बाद से सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़े हुए हैं. इनका मानना है कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर मोबाइल जैमर नहीं लगाये जाने के कारण बांग्लादेशी सीम कार्ड की मदद से अवैध गतिविधियां बढ़ रही हैं. बांग्लादेशी सीमकार्ड के उपयोग के कारण सुरक्ष एजेंसियां तस्करों की गतिविधियों पर नजर नहीं रख पा रही हैं,क्योंकि सुरक्षा एजेंसियों के पास भारतीय मोबाइल टेलीफोन कंपनियों के फोन को इंटरसेप्ट करने की तो तकनीक है, लेकिन बांग्लादेशी फोन को इंटरसेप्ट कर पाना संभव नहीं है.
पुलिस ने शनिवार को दो स्थानों से नकली नोट बरामद किया और दोनों घटनाओं में कुल 5 तस्करों की गिरफ्तारी हुई है.
बीएसएफ सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार देर रात को कालियाचक थाना क्षेत्र के चौरंगी इलाके के एक निजी होटल में बीएसएफ के 20 नंबर बटालियन के खुफिया विभाग के अफसरों ने अभियान चला कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनके नाम विशु मियां (30) व सरिफुल इसलाम (25) है. दोनों बांग्लादेश के सीमावर्ती कालियाचक थाना के गोलापगंज के रहनेवाले हैं. इनके पास से पांच लाख 96 हजार रुपये के नकली नोट, तीन बांग्लादेशी सीमकार्ड व तीन मोबाइल मिले.
आज सुबह तस्करी के सामानों के साथ दोनाें बांग्लादेशियों को कालियाचक थाना पुलिस के हाथों सौंप दिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये दोनों नकली रुपये बांग्लादेश से लाये थे. बरामद नकली नोटों में 500 के 758 नोट व एक हजार के 217 नोट थे.
इनके पास से बरामद बांग्लादेशी सीमकार्डो की छानबीन कर पुलिस व खुफिया विभाग के अधिकारी कई जानकारियां हासिल करने में लगे हुए हैं. दूसरी ओर, चांचल महकमा के रतुआ थाना के सामसी आउटपोस्ट से पुलिस ने एक लाख पांच हजार के नकली नोटों के साथ तीन लोगों को धर दबोचा. इनके नाम आबु हायात (35), हसीफुल शेख (28) व जियारुल शेख (25) है. ये तीनों ही चांचल निवासी हैं. शुक्रवार रात को पुलिस की मोबाइल वैन ने इन तीनों को सामसी मोड़ पर संदिग्ध हालत में इधर-उधर घूमते देखा.
पूछताछ व तलाशी के बाद इनके पास से 500 के 158 नोट व एक हजार के 26 नकली नोट पाये गये. तीनों को ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बताया कि कालियाचक व रतुआ इलाके में अलग-अलग अभियान चला कर नकली नोटों के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस दोनों मामले की गहन जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement