नयी दिल्लीः बाबा रामदेव भाजपा पर सीटों के बंटवारे को लेकर दबाव बना रहे है. रामदेव ने कहा है कि वह अलग पार्टी न बनाकर भाजपा को अपना समर्थन दे रहे हैं इसलिए उनके अनुसार कुछ सीटों का बटवारा होना चाहिए.
सूत्रों के अनुसार अगले लोकसभा चुनाव में बाबा भाजपा पर अपने खास लोगों को टिकट देने का दबाव बना रहे है बाबा ने भाजपा नेतृत्व से साफ कह दिया है कि वह हर हालत में कांग्रेस को सत्ता से हटाना चाहते हैं इसलिए अलग पार्टी न बनाकर भाजपा को समर्थन देंगे. उन्होंने इसके लिए शर्त रखी है इस साल के आखिर में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों और उसके बाद होने वाले लोकसभा चुनावों में कुछ सीटों पर रामदेव की सूची के उम्मीदवारों को भाजपा टिकट दे.
सूत्रों की मानें तो रामदेव को नरेंद्र मोदी की तरफ से आश्वासन भी मिल गया है. बाबा ने राजस्थान को निशाना बनाया है उन्होंने लगभग 25 सीटें राजस्थान में मांगी है. बाबा की इस मांग का वसुंधरा विरोध कर रही है.