28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह जनवरी को विक्टोरिया हाउस के सामने सभा करेगी कांग्रेस

कोलकाता: पहले राजनीतिक दलों के लिए ब्रिगेड परेड ग्राउंड में सभा करना प्रतिष्ठा की बात होती थी, पर अब वह स्थान विक्टोरिया हाउस ने हासिल कर ली है. विक्टोरिया हाउस के सामने सभा आयोजन करने के मुद्दे पर कोलकाता नगर निगम एवं भाजपा के बीच हुई कानूनी जंग का दायरा अब बढ़ने लगा है. माकपा […]

कोलकाता: पहले राजनीतिक दलों के लिए ब्रिगेड परेड ग्राउंड में सभा करना प्रतिष्ठा की बात होती थी, पर अब वह स्थान विक्टोरिया हाउस ने हासिल कर ली है. विक्टोरिया हाउस के सामने सभा आयोजन करने के मुद्दे पर कोलकाता नगर निगम एवं भाजपा के बीच हुई कानूनी जंग का दायरा अब बढ़ने लगा है. माकपा ने भी विक्टोरिया हाउस के सामने सभा करने का एलान किया था, पर बाद में वह पीछे हट गयी. अब कांग्रेस इस लड़ाई में कूद पड़ी है. पिछले दिनों कोलकाता नगर निगम के मेयर शोभन चटर्जी ने यह एलान किया था कि अब से विक्टोरिया हाउस के सामने केवल 21 जुलाई को तृणमूल कांग्रेस को ही सभा करने की इजाजत मिलेगी. दूसरे दल यहां सभा नहीं कर पायेंगे. मेयर के इस फैसले को चैलेंज करने के लिए कांग्रेस ने आगामी छह जनवरी को विक्टोरिया हाउस के सामने सभा करने का एलान किया है. प्रदेश कांग्रेस के महासचिव मनोज चक्रवर्ती द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के द्वारा यह जानकारी दी गयी है कि सारधा मामले में मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग पर हम लोग छह जनवरी को विक्टोरिया हाउस के सामने एक सभा करेंगे, जिसे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी समेत प्रदेश कांग्रेस के विभिन्न नेता संबोधित करेंगे. सभा के आयोजन की इजाजत के लिए प्रदेश कांग्रेस की ओर से कोलकाता पुलिस को एक पत्र लिखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें