कोलकाता: राज्य सरकार के उदासीन रवैये के कारण ही टैक्सी चालक आंदोलन को मजबूर हुए हैं. अपनी मांगों के लिए शुक्रवार को हड़ताल को सफल बनाने के लिए एटक समर्थित परिवहन संगठन ने तमाम टैक्सी चालकों को धन्यवाद दिया है.
ये बातें एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरटेर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने कहीं. वह धर्मतल्ला स्थित वाइ चैनल पर आयोजित टैक्सी चालकों की विरोध सभा को संबोधित कर रहे थे.
हड़ताल के दौरान प्रदेश एटक कार्यालय से 11 सूत्री मांगों को लेकर एटक समर्थित परिवहन संगठन की ओर से रैली निकाली गयी, जिसमें काफी संख्या में टैक्सी चालकों ने हिस्सा लिया. रैली का नेतृत्व नवल किशोर श्रीवास्तव ने किया, जबकि इसमें प्रदेश एटक के महासचिव रंजीत गुहा, केशव बनर्जी, मोहम्मद अख्तर, मोहम्मद मुश्ताक, प्रवीर दास, मुकेश तिवारी, समीर खान, एकराम खान, अवनीश शर्मा सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.
श्री श्रीवास्तव ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए ऐलान किया कि यदि चालकों की समस्या सुलझाने व उनके हितों के प्रति राज्य सरकार ध्यान नहीं देगी तो छह जनवरी को कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरटेर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी के नेतृत्व में टैक्सी चालक फिर एक दिवसीय हड़ताल करेंगे. साथ ही लालबाजार अभियान भी चलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के दमनात्मक रवैये से टैक्सी चालकों का आंदोलन और तेज होगा. साथ ही टैक्सी चालकों की 11 सूत्री मांगों को लेकर शनिवार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ज्ञापन सौंपा जायेगा.
टैक्सी हड़ताल पूरी तरह सफल रही : बीटीए
टैक्सी हड़ताल को पूरी तरह सफल करार देते हुए बंगाल टैक्सी एसोसिएशन (बीटीए) के महासचिव विमल गुहा ने कहा कि उनका आंदोलन अभी भी जारी है. बुधवार को अपनी मांगों के सिलसिले में वह राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चिट्ठी देंगे. यदि मांगे नहीं गयीं तो सरस्वती पूजा के बाद 48 घंटे की हड़ताल का आह्वान किया जायेगा. श्री गुहा ने कहा कि हड़ताल के बावजूद जरूरतमंदों के लिए 200 गाड़ियों के जरिये सर्विस दी गयी. 47 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. बच्चों को परीक्षा स्थलों पर पहुंचाया गया. हड़ताल के दौरान न तो कोई तोड़फोड़ हुई और न ही मारपीट की घटना ही हुई.
टैक्सी चालकों की प्रमुख मांगें
टैक्सी रिफ्यूजल के नाम पर गैर कानूनी तरीके से तीन से पांच हजार रुपये जुर्माना वसूलना बंद करे पुलिस
टैक्सी का न्यूनतम किराया 25 रुपये से बढ़ा कर 35 रुपये और वेटिंग चार्ज 1.40 रुपये से बढ़ा कर तीन रुपये किया जाये
झूठे मामलों में फंसाना, नो पार्किग व ट्रैफिक सिगनल उल्लंघन के नाम पर टैक्सी चालकों को परेशान करना बंद करें
टैक्सी चालकों के लिए शौचालय की व्यवस्था की जाये
120 टैक्सी स्टैंड बनाने का वादा पूरा करे राज्य सरकार