21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक संपन्न

कोलकाता. पूर्व रेलवे पर क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक गुरुवार को पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक, श्री आर.के.गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में पूर्व रेलवे के अपर महाप्रबंधक, सभी विभागों के प्रमुख एवं मंडलों व कारखानों के प्रमुख उपस्थित रहे. बैठक में राजभाषा के प्रचार-प्रसार में और अधिक गति लाने पर विस्तृत […]

कोलकाता. पूर्व रेलवे पर क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक गुरुवार को पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक, श्री आर.के.गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में पूर्व रेलवे के अपर महाप्रबंधक, सभी विभागों के प्रमुख एवं मंडलों व कारखानों के प्रमुख उपस्थित रहे. बैठक में राजभाषा के प्रचार-प्रसार में और अधिक गति लाने पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई.साथ ही, संबद्ध कार्यालयों में राजभाषा के प्रयोग-प्रसार में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए सार्थक सुझाव भी दिये गये. इसके अलावा, सभी तरह के हिंदी विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम को दिसंबर 2015 तक पूरा कर लिया जायेगा. बैठक में, पूर्व की भांति चिकित्सा विषय पर तकनीकी संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें डॉ. आर. भट्टाचार्य, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, मेट्रो रेलवे द्वारा ‘पौरूष ग्रंथि- समस्या एवं उपचार’ विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई. इसमें सभी उपस्थित सदस्यों ने काफी रुचि दिखाई. इस अवसर पर हावड़ा मंडल, पूर्व रेलवे की ओर से प्रकाशित ‘सृजन’ नामक हिंदी पत्रिका का महाप्रबंधक महोदय द्वारा विमोचन किया गया. उक्त बैठक से पहले, पूर्वाह्न में पूर्व रेलवे के मुराधि/प्रमुइं श्री ए.के.झा की अध्यक्षता में राजभाषा कार्य-समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सभी हिंदी संपर्क अधिकारी सम्मिलित हुए. पूर्व रेलवे के उप महाप्रबंधक(राजभाषा) डॉ. वरु ण कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के उपरांत बैठक संपन्न हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें