23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीडि़त युवती के परिजन से मिलीं महिला आयोग की चेयरपर्सन

– पुलिस को जल्द जांच पूरी करने का निर्देश – मामले की धीमी जांच पर जतायी नाराजगी हावड़ा : भोट बागान इलाके में गत आठ दिसंबर को हुए एक हादसे में बुरी तरह झुलसी एक युवती के मामले की जांच का जायजा लेने गुरुवार को पश्चिम बंगाल महिला कमीशन आयोग की चेयरपर्सन सुनंदा मुखर्जी के […]

– पुलिस को जल्द जांच पूरी करने का निर्देश – मामले की धीमी जांच पर जतायी नाराजगी हावड़ा : भोट बागान इलाके में गत आठ दिसंबर को हुए एक हादसे में बुरी तरह झुलसी एक युवती के मामले की जांच का जायजा लेने गुरुवार को पश्चिम बंगाल महिला कमीशन आयोग की चेयरपर्सन सुनंदा मुखर्जी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि दल हावड़ा पहुंचा. श्रीमती मुखर्जी व उनकी सहयोगी डॉक्टर शिखा सरकार आदित्य, पीडि़त युवती के परिजनों से मिल मामले के बारे में पूरी जानकारी ली. उन्होंने पीडि़त परिवार को आयोग की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. श्रीमती मुखर्जी ने पुलिस से मामले में अब तक हुई जांच के बारे में जाना और पुलिस को इसकी फोरेंसिक जांच कराने के आदेश भी दिये. जांच की धीमी रफ्तार पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने जांच को शीघ्र पूरा करने का आदेश दिया. पुलिस आयुक्त अजय मुकुंद राणाडे से मिल मामले पर विस्तार से चर्चा किया. इस मौके पर समाज सेवी संस्था के अध्यक्ष सीपी वर्मा व सचिव मोहम्मद इम्तियाज भी मौजूद रहे. उल्लेखनीय है कि समाज सेवी संस्था संकल्प टू डे के पहल पर महिला कमीशन आयोग का प्रतिनिधि दल गुरुवार को हावड़ा पहुंचा था. मालूम हो कि गत आठ दिसंबर को भोट बागान इलाके में मोहम्मद इम्तियाज नामक एक युवक ने युवती पर पेट्रोल फेंक उसे आग के हवाले कर दिया था. फिलहाल आरोपी दो दिनों के लिए पुलिस कस्टडी में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें