27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेशावर की घटना की महानगर में भी हुई भर्त्सना

कोलकाता: पाकिस्तान के पेशावर में आतंकवादी हमले में स्कूली बच्चों के नरसंहार मामले का विरोध पूरे महानगर में दिखा. बुधवार को माकपा, एसयूसीआइ समेत कई दलों और संगठनों की ओर से जुलूस निकाले गये. बुधवार की शाम को आल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ आर्गेनाइजेशन (एआइडीएसओ) ने कॉलेज स्क्वायर से मौन जुलूस निकाला जो धर्मतल्ला के निकट […]

कोलकाता: पाकिस्तान के पेशावर में आतंकवादी हमले में स्कूली बच्चों के नरसंहार मामले का विरोध पूरे महानगर में दिखा. बुधवार को माकपा, एसयूसीआइ समेत कई दलों और संगठनों की ओर से जुलूस निकाले गये. बुधवार की शाम को आल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ आर्गेनाइजेशन (एआइडीएसओ) ने कॉलेज स्क्वायर से मौन जुलूस निकाला जो धर्मतल्ला के निकट वाइ चैनल पर खत्म हुआ.

रैली में एआइडीएसओ के ए मिश्र समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे. जुलूस में शामिल नेता व कार्यकर्ताओं ने मुंह पर काली पट्टी बांध कर पेशावर की घटना का विरोध जताया. इधर एसयूसीआइ की ओर से भी आतंकी हमले की निंदा की गयी. एसयूसीआइ की ओर से राजा सुबोध मल्लिक स्क्वायर से जुलूस निकाल गया. एसयूसीआइ नेता अमिताभ चक्रवर्ती ने कहा कि चरमपंथी आतंकवादी संगठन की असलियत जगजाहिर हो गयी है. वे किसी भी देश या मजहब के नहीं है. पाकिस्तान की घटना की जितनी भी निंदा करें वो कम है. माकपा समेत अन्य वामपंथी दलों की ओर से भी पेशावर घटना के विरोध में जुलूस निकाला. राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने पेशावर की घटना को अमानवीय बताते हुए कहा कि चरमपंथी आतंकवादी संगठनों के खात्मे के लिए पाकिस्तान और भारत को आपसी सहयोग के साथ कार्य करना चाहिए. एआइडीयूओ ने भी हमले का विरोध जताया.

स्वयंसेवी संगठनों ने भी विरोध जताया

स्वयंसेवी संगठनों ने भी अपने-अपने तरीके से प्रतिक्रिया व्यक्त की. धर्मतल्ला मोड़ पर कई संगठनों ने इस आतंकी घटना के खिलाफ अपनी आवाज उठायी. विमेन ऑफ विल की ओर से वाई चैनल में पेशावर की घटना की निंदा करते हुए मोमबत्तियां जलायी गयीं. संस्था की ओर से स्वाति सिंह, मीनाक्षी कुमार, राम सागर, अर्चना ने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाये वह कम है. मानवता को झकझोर देनेवाली यह घटना समूचे विश्व के लिए सबक है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई एकजुट होकर लड़नी पड़ेगी. विमेन ऑफ विल के अलावा मातृभूमि स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी, जागो स्वाभिमान, भारत बचाओ संगठन ने भी मोमबत्तियां जला कर मारे गये बच्चों को याद किया. इस अवसर पर सीपीडीआर की ओर से भी एक संक्षिप्त जुलूस निकाला गया. धर्मतल्ला में ही एसयूसीआइ की ओर से इस आतंकवादी घटना की कड़ी निंदा की गयी.

अखिल भारतीय मानवाधिकार संगठन व सूचना का अधिकार संगठन के अध्यक्ष अशोक सोनकर ने कहा कि इस प्रकार की घटना की जितनी निंदा की जाये, वह कम है. इस प्रकार का हमला मानवता पर कलंक के समान है. इस प्रकार की घटना को कभी किसी संप्रदाय या समुदाय के साथ नहीं जोड़ा जा सकता. इस प्रकार के घटनाओं को रोकने के लिए पूरे विश्व को जाति, धर्म व संप्रदाय से ऊपर उठ होकर एक होना होगा. श्री सोनकर ने कहा कि जिस प्रकार से आर्मी स्कूल के 132 बच्चों को निशाना बनाया गया है, इसे भूला नहीं जा सकता. अब इस मुद्दे पर चर्चा करने की बजाय, हमें इस बात पर ध्यान देना होगा. इस प्रकार की घटना की पुनरावृति नहीं हो पाये.

भारत बचाओ संगठन एवं सीपीडीआर (मानवाधिकार संगठन) द्वारा पेशावर के सैनिक स्कूल में मारे गये मृतकों को धर्मतल्ला मेट्रो चैनल में श्रद्धांजलि दी गयी. संगठन के सदस्यों ने इस निर्मम आतंकवादी हमलों को कायरतापूर्ण कार्य की संज्ञा दी. संगठन की ओर से विनीत रुईया, मनोज सिंह, पराशर, राजीव जायसवाल, सूरज चोखानी, कमलेश द्विवेदी, लाल बहादुर पाठक, उत्तम सोनकर, सुशील पांडेय, प्रमोद अग्रवाल, अनिल विश्वकर्मा, कालीप्रसाद जायसवाल, विनीत जायसवाल, रविंद्र गुप्ता, दिलीप गुप्ता, अखिलेश जायसवाल, संजय जायसवाल, भोला गौड़, मो फैयाज सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.

चश्मे रहमत स्कूल में मना शोक

पेशावर के आर्मी स्कूल में तालिबान हमले के खिलाफ एवं स्कूली बच्चों पर आतंकवादियों द्वारा हमले के विरोध में बुधवार को उत्तर 24 परगना के जगदल चश्मे रहमत हाई स्कूल के सैकड़ों छात्र-छात्रओं एवं शिक्षकों ने शोक पालन किया. स्कूल खुलने के साथ ही प्रधानाचार्य वीके पांडेय की अगुआई में बच्चों ने मौन व्रत व मोमबत्ती जला कर मारे गये बच्चों की आत्मा की शांति की कामना की. प्रधानाचार्य वीके पांडेय ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि पाकिस्तान में एक स्कूल के बच्चों पर इस तरह से आतंकवादियों द्वारा हमला बचपन, देश के भविष्य एवं मानवता पर हमला है. विश्व के किसी भी देश में ऐसा हमला बर्दास्त नहीं किया जा सकता. पाकिस्तान के बच्चों के साथ भारत का एक एक बच्च है. आतंकवाद का खात्मा करने की आवश्यकता है.

श्याम मंदिर आलम बाजार में श्रद्धांजलि

पेशावर में मारे गये बच्चों को श्री श्याम मंदिर आलमबाजार में बुधवार को सभी श्याम भक्तों की ओर से सामूहिक श्रद्धांजलि दी गयी. इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में भक्तजन मौजूद थे. यह जानकारी मंदिर के ट्रस्टी एवं सचिव गोविंद मुरारी अग्रवाल ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें