30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ँँँँँपेशावर घटना के विरोध मेंे जुलूस

कोलकाता. पाकिस्तान के पेशावर में आतंकवादी हमले में स्कूली बच्चों के नरसंहार मामले का विरोध पूरे महानगर में दिखा. बुधवार को माकपा, एसयूसीआइ समेत कई दलों और संगठनों की ओर से जुलूस निकाले गये. बुधवार की शाम को आल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ आर्गेनाइजेशन (एआइडीएसओ) ने कॉलेज स्क्वायर से मौन जुलूस निकाला जो धर्मतल्ला के निकट […]

कोलकाता. पाकिस्तान के पेशावर में आतंकवादी हमले में स्कूली बच्चों के नरसंहार मामले का विरोध पूरे महानगर में दिखा. बुधवार को माकपा, एसयूसीआइ समेत कई दलों और संगठनों की ओर से जुलूस निकाले गये. बुधवार की शाम को आल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ आर्गेनाइजेशन (एआइडीएसओ) ने कॉलेज स्क्वायर से मौन जुलूस निकाला जो धर्मतल्ला के निकट वाइ चैनल पर खत्म हुआ. रैली में एआइडीएसओ के ए मिश्रा समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे. जुलूस में शामिल नेता व कार्यकर्ताओं ने मुंह पर काली पट्टी बांध कर पेशावर की घटना का विरोध जताया. इधर एसयूसीआइ की ओर से भी आतंकी हमले की निंदा की गयी. एसयूसीआइ की ओर से राजा सुबोध मल्लिक स्क्वायर से जुलूस निकाल गया. एसयूसीआइ नेता अमिताभ चक्रवर्ती ने कहा कि चरमपंथी आतंकवादी संगठन की असलियत जगजाहिर हो गयी है. वे किसी भी देश या मजहब के नहीं है. पाकिस्तान की घटना की जितनी भी निंदा करें वो कम है. माकपा समेत अन्य वामपंथी दलों की ओर से भी पेशावर घटना के विरोध में जुलूस निकाला. राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने पेशावर की घटना को अमानवीय बताते हुए कहा कि चरमपंथी आतंकवादी संगठनोंे के खात्मे के लिए पाकिस्तान और भारत को आपसी सहयोग के साथ कार्य करना चाहिए. एआइडीयूओ ने भी हमले का विरोध जताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें