27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्वदलीय बैठक से दूर रही तृणमूल

चुनाव आयोग की बैठक में न शामिल होना अपमान : विपक्षकोलकाता : राज्य में पंचायत चुनाव को लेकर राज्य चुनाव आयोग की तरफ से शनिवार को यहां आयोजित सर्वदलीय बैठक में तृणमूल कांग्रेस ने शिरकत नहीं की, जिसके बाद विपक्षी दल कांग्रेस व माकपा ने सत्तारूढ़ दल पर संवैधानिक संस्था के अपमान का आरोप लगाया. […]

चुनाव आयोग की बैठक में न शामिल होना अपमान : विपक्ष
कोलकाता : राज्य में पंचायत चुनाव को लेकर राज्य चुनाव आयोग की तरफ से शनिवार को यहां आयोजित सर्वदलीय बैठक में तृणमूल कांग्रेस ने शिरकत नहीं की, जिसके बाद विपक्षी दल कांग्रेस व माकपा ने सत्तारूढ़ दल पर संवैधानिक संस्था के अपमान का आरोप लगाया. बहरहाल तृणमूल ने कहा कि उसने आयोग को फैक्स कर अपने निर्णय से अवगत करा दिया है.

एकतरफा फैसला लेता है आयोग : तृणमूल

उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा : आयोग को हमने फैक्स से सूचित कर दिया था कि हम उपस्थित नहीं होंगे. इससे पहले केवल एक सर्वदलीय बैठक हुई थी. आयोग बिना चर्चा किये सारे निर्णय एकतरफा करता है. उसने मतगणना की तारीख एकतरफा घोषित कर दी.

बैठक में उपस्थित होकर हम केवल उसके एकतरफा निर्णयों पर मुहर लगाते, इसलिए हमने इसके खिलाफ निर्णय किया. पंचायत चुनाव राज्य चुनाव आयोग व तृणमूल के बीच कलह का विषय बन गया है. दोनों चुनाव कराने को लेकर अदालत का दरवाजा खटखटा चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें