सिडनी में बंधकों में शामिल थे पुष्पेंदुहावड़ा. सिडनी के कैफे में आतंकी घटना में बाल-बाल बचे दो भारतीयों में से एक पुष्पेंदु घोष बाली के निवासी हैं. इस आतंकी वारदात में सुरक्षित बच निकले पुष्पेंदु का घर बाली के पंचाननतल्ला इलाके में है. वह एक आइटी कंपनी में काम करते हैं. संकट की इस घड़ी में परिवार को दिलासा देने के लिए सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर मंगलवार को सिंचाई व जलमार्ग मंत्री राजीव बनर्जी श्री घोष के घर गये. उन्होंने श्री घोष की मां स्मृतिकना घोष व पिता पुष्पल घोष से मुलाकात क ी. बेटे पुंष्पेंदु के सही-सलामत बच निकलने पर खुशी जाहिर करते हुए परिवार को इसकी बधाई दी. मंत्री ने परिवार को बेटे की सुरक्षा को लेकर बेफिक्र रहने को कहा. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में पुष्पेंदु के पूरी तरह से सुरक्षित रहने की आधिकारिक जानकारी दी. उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में एक कैफे में एक आतंकी ने दर्जनों लोगों को बंधक बना लिया था. उनमें पुष्पेंदु भी शामिल थे. इस बाबत पुष्पेंदु की मां श्रीमती घोष ने बताया कि बेटे की जान के खतरे के बारे में जानकारी मिलने के बाद पूरा परिवार गमगीन हो गया था. पूरे अभियान के दौरान हम लोग पुष्पेंदु की सुरक्षा को लेकर बेचैन थे. देर रात बेटे पुष्पेंदु ने खुद फोन कर अपनी सलामती के बारे में बताया. इसके बाद पूरे परिवार ने राहत की सांस ली. पिता पुष्पल ने भी बेटे की सलामती पर भगवान को धन्यवाद दिया.
BREAKING NEWS
Advertisement
पुष्पेंदु के परिजनों से मिले मंत्री (फो पेज 4)
सिडनी में बंधकों में शामिल थे पुष्पेंदुहावड़ा. सिडनी के कैफे में आतंकी घटना में बाल-बाल बचे दो भारतीयों में से एक पुष्पेंदु घोष बाली के निवासी हैं. इस आतंकी वारदात में सुरक्षित बच निकले पुष्पेंदु का घर बाली के पंचाननतल्ला इलाके में है. वह एक आइटी कंपनी में काम करते हैं. संकट की इस घड़ी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement