कोलकाता: सारधा चिट फंड घोटाले में परिवहन व खेल मंत्री मदन मित्रा की गिरफ्तारी के खिलाफ राज्य भर में विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है. तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रविवार को पटरियां जाम कर दीं, जिसकी वजह से पूर्व रेलवे के सियालदाह-कैनिंग दक्षिण रेल खंड में करीब एक घंटे तक रेल यातायात बाधित हुआ.
रेलवे सूत्रों ने बताया कि तृणमूल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रविवार सवेरे लगभग 10.30 बजे कैनिंग शाखा के तालडी स्टेशन पर अप व डाउन रेल लाइन पर अवरोध किया. अवरोध लगभग 40 मिनट तक चला. इस वजह से सियालदह-कैनिंग शाखा पर रेल यातायात लगभग पूरी तरह से ठप रही. रविवार का दिन होने के कारण लोगों को अधिक परेशानी नहीं हुई. पुलिस, प्रशासन व रेलवे अधिकारियों के समझाने के बाद तृणमूल कार्यकर्ताओं ने अवरोध उठाया. लगभग एक घंटे के बाद इस रूट पर ट्रेन परिसेवा स्वाभाविक हुई. तृणमूल कार्यकर्ताओं का आरोप है कि राज्य की ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ केंद्र की बड़ी साजिश के तहत परिवहन व खेल मंत्री मदन मित्रा को गिरफ्तार किया गया है.
प्रधानमंत्री का पुतला फूंका
परिवहन मंत्री मदन मित्रा को गिरफ्तार किये जाने के खिलाफ वार्ड नंबर 30 में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एक रैली निकाली. रैली वार्ड के महासचिव अंकित चौधरी के नेतृत्व में निकली. पूरे वार्ड की परिक्रमा करने के बाद संध्या बाजार मोड़ पर तृणमूल कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया. इस मौके पर वार्ड अध्यक्ष अमित चटर्जी, गोलक चटर्जी सहित वार्ड स्तर के कई कार्यकर्ता शामिल थे. अंकित चौधरी ने आरोप लगाया कि एक साजिश के तहत मदन मित्रा को गिरफ्तार किया गया है. सारधा कांड से मदन मित्रा को कोई लेना-देना नहीं है. उधर, महानगर के भवानीपुर स्थित जग्गू बाजार में भवानीपुर यूनाइटेड यूथ फोरम की ओर से विरोध जुलूस निकाला गया. फोरम के महासचिव सुशांत दे ने बताया कि मदन मित्रा की गिरफ्तारी राजनीतिक साजिश के तहत की गयी है. गिरफ्तारी के खिलाफ मदन मित्रा के समर्थकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी फूंका. इस अवसर पर 71 नंबर बार्ड के तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष बबलू सिंह तथा टैक्सी यूनियन नेता शंभुनाथ दे उपस्थित थे. श्री दे ने बताया कि मदन मित्रा की गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार से जग्गू बाजार में रिले अनशन किया जायेगा.
गारुलिया में रैली
सारधा कांड में परिवहन व खेल मंत्री मदन मित्रा की गिरफ्तारी के विरोध में रविवार को गारुलिया में तृणमूल कांग्रेस ने रैली निकाली. रैली का नेतृत्व गारुलिया नगरपालिका के चेयरमैन सुनील सिंह और पार्षद संजय सिंह ने किया. रैली में सैकड़ों की तादाद में तृणमूल समर्थक शामिल हुए. रैली गारुलिया के आजाद हंिदू क्लब ग्राउंड से शुरू होकर गारुलिया नगरपालिका से होती हुई पीनकल मोड़ के पास शाम छह बजे खत्म हुई. तृणमूल समर्थकों ने पीनकल मोड़ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया. मौके पर गारुलिया नगरपालिका के पार्षद संजय सिंह ने कहा कि मदन मित्रा को साजिश कर फंसाया गया है. राज्य में 2016 में विधानसभा चुनाव है. तृणमूल को कमजोर करने के लिए भाजपा सीबीआइ को हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रही है. कार्यक्रम में नगरपालिका के वाइस चेयरमैन सुब्रत मुखर्जी व अन्य पार्षद भी मौजूद थे.
मदन मित्रा की गिरफ्तारी के विरोध में रविवार को उनके विधानसभा क्षेत्र के कमरहट्टी में तृणमूल कांग्रेस की ओर से मौन रैली निकाली गयी. दूसरी ओर बीजपुर में भी तृणमूल कांग्रेस की ओर से रैली निकाली गयी.