-पुलिस पर हमला कर वैन से साथी को छुड़ा ले गये थे बदमाश-हरिदेवपुर इलाके के मधुपुर कॉलोनी में बुधवार देर रात की घटना कोलकाता : महानगर में पिछले दिनों हरिदेवपुर थाने के सब इंस्पेक्टर मानिक लाल भौमिक के अलावा अन्य पुलिस कर्मी के साथ मारपीट कर फरार हुए आरोपी डब्लू सिंह को पुलिस ने उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने डब्लू सिंह की पत्नी को भी पुलिस ने हिरासत लिया है. शुक्रवार की देर रात पुलिस ने उसके घर पर धावा बोल कर उसे गिरफ्तार किया. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले इलाके में दो गुटों के बीच झड़प हुई थी, मामले को शांत करने के लिए पुलिस वहां पहुंची और वहां से डब्लू सिंह को गिरफ्तार कर वैन में रखा था. तभी कुछ लोगों ने पुलिस पर हमला किया और उसे छुड़ा कर चले गये. क्या था मामलास्थानीय लोगों ने बताया कि हरिदेवपुर इलाके के मधुपुर कॉलोनी में बुधवार देर रात कुछ बदमाश शराब के नशे में आपस में मारपीट कर रहे थे. घटना की जानकारी मिलने पर मानिक लाल भौमिक के साथ कुछ कांस्टेबल वहां पहुंचे और मामला शांत करने में जुट गये. पुलिस को देखते ही बदमाशांे के दोनों गुट ने एक होकर पुलिस पर हमला कर दिया. इस बीच किसी तरह उनमें से डब्लू सिंह नामक मुख्य आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर वैन में चढ़ाया था और तब से वह फरार था.
Advertisement
अपने घर से पत्नी के साथ गिरफ्तार हुआ डब्लू सिंह
-पुलिस पर हमला कर वैन से साथी को छुड़ा ले गये थे बदमाश-हरिदेवपुर इलाके के मधुपुर कॉलोनी में बुधवार देर रात की घटना कोलकाता : महानगर में पिछले दिनों हरिदेवपुर थाने के सब इंस्पेक्टर मानिक लाल भौमिक के अलावा अन्य पुलिस कर्मी के साथ मारपीट कर फरार हुए आरोपी डब्लू सिंह को पुलिस ने उसके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement