-सारधा कांड के विरोध में वाममोरचा की रैलीकोलकाता. सारधा कांड मामले में तृणमूल कांग्रेस के आला नेता व कैबिनेट मंत्री मदन मित्रा की गिरफ्तारी के बाद से राज्य के राजनीतिक खेमे में चहलकदमी बढ़ गयी है. एक ओर मित्रा के समर्थन में तृणमूल कार्यकर्ताओं का विरोध शुरू हो गया है तो दूसरी ओर विपक्षी दलों ने सारधा चिटफंड कांड में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नेतृत्व वाली तृणमूल सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. शनिवार वाममोरचा की ओर से सारधा कांड मामले के खिलाफ विरोध रैली निकाली गयी. रैली महानगर के लेनिन मूर्ति के निकट से शुरू हुई. विरोध रैली के दौरान राज्य में विधानसभा के विपक्ष के नेता व माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने सारधा कांड की जांच में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अविलंब पूछताछ की मांग की है. साथ ही सारधा कांड की साजिश रचने वाले तमाम दोषियों की गिरफ्तारी की मांग भी दोहरायी है. सूर्यकांत मिश्रा ने कहा कि जनता जानती है कि किसने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बनायी तसवीर को 1.84 करोड़ रुपये में खरीदी. वाममोरचा के 34 वर्षों के शासनकाल के दौरान कभी भी किसी कैबिनेट मंत्री के खिलाफ ऐसे संगीन आरोप नहीं लगे हैं. बंगाल की गरिमा धूमिल हो रही है. माकपा नेता ने कहा कि परिवहन मंत्री की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री देश के संविधान को चुनौती दे रही हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
ममता से हो पूछताछ : सूर्यकांत
-सारधा कांड के विरोध में वाममोरचा की रैलीकोलकाता. सारधा कांड मामले में तृणमूल कांग्रेस के आला नेता व कैबिनेट मंत्री मदन मित्रा की गिरफ्तारी के बाद से राज्य के राजनीतिक खेमे में चहलकदमी बढ़ गयी है. एक ओर मित्रा के समर्थन में तृणमूल कार्यकर्ताओं का विरोध शुरू हो गया है तो दूसरी ओर विपक्षी दलों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement