कोलकाता: एक हिंदी मासिक पत्रिका द्वारा कन्या भ्रूण हत्या पर आधारित एक कार्यक्रम ‘मुङो जीने दो’ पर एक इंटर स्कूल नृत्य प्रतियोगिता आइसीसीआर सभागार में आयोजित हुई. कार्यक्रम के उदघाटन करते हुए राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने कहा कि पहले बेटियां बोझ समझी जाती थीं, जब वे शिक्षित नहीं होती थीं, लेकिन आज कल बेटियां शिक्षित होने के साथ -साथ अपने माता-पिता की जिम्मेदारी भी उठा रही हैं.
बावजूद इसके, उन्हें गर्भ में ही मार दिया जाता है जो ये हमारे समाज के लिए कलंक है. श्री त्रिपाठी ने इन चार पंक्तियों- भ्रूण परीक्षण कही हो रहा, मृत्यु अजान जान खा जाती है वंश अनुक्र म की अभिलाषा, कितनी कलियों को मुरझाती, मंगल मानस जब हुआ प्रदूषित , ढोर उसे चरता आया है..के साथ भ्रूण हत्या की त्रसदी रेखांकित की.
शास्त्रीय संगीत की मल्लिका गिरिजा देवी ने कार्यक्र म की अध्यक्षता की. पैटन हाउस के चेयरमैन एच पी बुधिया, नेपाल के कौंसुल जनरल चंद्र कुमार घिमरे, ताजा चैनल के निदेशक विशम्भर नेवर, ओंकार बांग्ला चैनल के चेयरमेन पी आर गोयनका आदि विशिष्ठ अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित थे. कार्यक्र म में विशेष प्रस्तुति धवल द्वारा मुङो पंख दे दो गीत पर नृत्य था. शुभ्रा त्रिवेदी ने कोमल है कमजोर नहीं तू, शक्ति का नाम ही नारी है- गीत गा कर महिला शक्ति का परिचय कराया.
प्रतियोगिता में एशियन इंटरनेशनल स्कूल, बीडीएम इंटरनेशनल, इंडस वैली, सेंट स्टीफन स्कूल, माहेश्वरी बालिका विद्यालय, सेठ सूरजमल जालान बालिका विद्यालय, ज्ञान भारती बालिका विद्यालय ने हिस्सा लिया. चयनकर्ता- सुरेन्द्र मुंशी (अवकाश प्राप्त प्रोफेसर, आइआइएम) शायरा शाह हलीम (रंगकर्मी),डॉ सुधा दत्ता (ओडिशी नृत्यांगना), श्रीमती शकुंतला तिवारी (अध्यक्ष, शाकुन्तल महिला कान्यकुब्ज समिति ) ने नृत्य प्रतियोगियों की नृत्य कुशलता के आधार पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार का चयन किया. प्रसिद्ध गायिका गिरिजा देवी ने प्रथम पुरस्कार अपराजिता ग्रुप (बीडीएम इंटरनेशनल स्कूल), द्वितीय पुरस्कार आदिवित्या ग्रुप (इंडस वैली) और तृतीय पुरस्कार (महेश्वरी बालिका विद्यालय) के चिरैया ग्रुप के बच्चों को प्रदान किया. स्वागत भाषण मनोज त्रिवेदी (द वेक के प्रबंध संपादक ) ने दिया . द वेक पत्रिका की संपादक शकुन त्रिवेदी ने कार्यक्रम का संचालन किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में शुभ्रांशु त्रिवेदी, शौर्याक, राजेश मिश्र, उषा साहा, शिवरतन डालमिया, निर्मल अग्रवाल, सुजीत आदि की अहम भूमिका रही.